चाहत पांडे की मम्मी से सलमान खान हुए गुस्सा! बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर किया एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का जिक्र, देखें वीडियो

 Salman Khan reveals Chahat Pandey love affair : बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान चाहत पांडे से उनकी मम्मी के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Bashed Chahat Panday Mom: सलमान खान ने चाहत पांडे की मां का किया जिक्र
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता भले ही इमोशनल रहा हो. लेकिन वीकेंड का वार पर सलमान खान का गुस्सा देखने को फैंस को जरुर मिलता नजर आएगा. ऐसा हम नहीं बल्कि मेकर्स द्वारा शेयर किया गया नया प्रोमो है, जिसमें सलमान खान, चाहत पांडे के कुछ राज को घरवालों और दर्शकों के सामने खोलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो को देखने के बाद फैंस को ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे की मां के बिहेवियर से होस्ट नाराज नजर आ रहे हैं, जिसके चलते कमेंट सेक्शन में फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. 

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, खुले चाहत पांडे के कुछ ऐसे राज, कि हो गई उसकी बोलती बंद. क्लिप में सलमान कहते हैं, चाहत आपकी मम्मी ने कहा था कि आपको ऐसे लड़के पसंद नहीं है, जो लड़कियों के आगे पीछे घूमते हैं. आपकी मां ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया उसके बाद हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है आपको कुछ दिखाना चाहते हैं. 

Advertisement

प्रोमो में आगे एक क्लिप चलती है, जिसमें 5 साल हो गए हैं कि आवाज सुनाई देती है, जिस पर अविनाश कहते हैं, स्वीकार कर लो ये ओके है. इस पर चाहत कहती हैं, प्लीज ऐसे मत कर. वहीं अविनाश कहते हैं सबको सेट पर पता है. जबकि चाहत इस बात को नकारती हुई नजर आती हैं. वहीं सलमान कहते हैं, है तो है नहीं है तो नहीं है.  इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने जहां चाहत का साथ दिया है तो वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान के इस प्रोमो की तारीफ की है. 

Advertisement

गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को खूब खरी खोटी सुनाई थी. वहीं कशिश का साथ दिया था. इतना ही नही उन्होंने मेकर्स पर भी इल्जाम लगाए थे. इसी के चलते फैंस के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली थी. वहीं कहा जा रहा है कि इसी पर सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: आखिर कौन सी वो 4 चूक हुई जिसके कारण 8 जवानों को शहादत देनी पड़ी?