Bigg Boss 16: सलमान खान ने दिया एक और झटका, क्या बिग बॉस से बेघर हुईं प्रियंका चाहर चौधरी !

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बाद ऐसा लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी बॉस 16 से एविक्ट होने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रियंका चाहर हुईं घर से बेघर?
नई दिल्ली:

अगर आप अब तक बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम के एविक्शन के शॉक्ड से बाहर नहीं निकल पाए हैं तो जान लीजिए कि अभी झटको का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. अर्चना गौतम भले ही घर वापस लौट आई हों, लेकिन इस शुक्रवार के वॉर में बिग बॉस के फैंस को दूसरा बड़ा शॉक मिलने वाला है. बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बाद ऐसा लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी बॉस 16 से एविक्ट होने वाली हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में  बिग बॉस के होस्ट सलमान खान 'उड़ारिया' एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या प्रियंका हो गई हैं बेघर?

कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने एविक्शन का बड़ा बम फोड़ा है. बिग बॉस होस्ट सलमान खान इस बार 'शुक्रवार का वॉर' में बेघर होने वाले अगले कंटेस्टेंट के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान पहले प्रियंका के एविक्शन की जानकारी देते हैं, उसके बाद उनके को स्टार अंकित गुप्ता से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'कैसा लग रहा है अब आपको यह जा रही हैं'. जिसके जवाब में अंकित कहते हैं कि, 'अब लग रहा है कि यह मेरी ही गलती है'. सलमान खान के इस शॉकिंग अनाउंसमेंट के बाद जहां अंकित इमोशनल नजर आ रहे हैं वहीं बाकी घर वाले शॉक्ड हैं.  हालांकि इस अनाउंसमेंट के बाद प्रियंका को घर से बाहर निकलते हुए नहीं दिखाया गया है.

Advertisement

 प्रियंका का एविक्शन सच है या प्रैंक

इस अनाउंसमेंट के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका रोते हुए बाकी कंटेस्टेंट से गले लग रही हैं. एक तरफ जहां सभी प्रियंका के जाने से दुखी नजर आ रहे हैं, वहीं अंकित खुद को इसके लिए अपना जिम्मेदार बता रहे हैं. हालांकि इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस ये भी दावा कर रहे हैं कि हो ना हो यह सलमान खान का प्रैंक वीडियो है. फैंस का मानना है कि प्रियंका बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, ऐसे में इतनी जल्दी उनका एविक्शन कैसे हो सकता है. हालांकि अब भी यह नहीं कहा जा सकता कि प्रियंका घर से बाहर जा रही हैं क्योंकि इससे पहले भी सलमान खान कई बार मस्ती मजाक के लिए शॉकिंग एविक्शन का प्रैंक करते रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई प्रियंका घर से बाहर जाएंगी या फिर कोई और कंटेस्टेंट है जो घर से बेघर होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश