सलमान खान का बिग बॉस 16 में फूटा गुस्सा, शालीन और अर्चना को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Salman Khan Bigg Boss 16: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान अर्चना गौतम और शालीन भनोट की खबर लेने जा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Bigg Boss 16: सलमान खान को आएगा गुस्सा
नई दिल्ली:

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में फुल ऑन ड्रामा और नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं सलमान खान भी हर वीकेंड कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने का काम करते नजर आते हैं. हर बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसी न किसी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते और घर में रहने की तहजीब सिखाते दिखते हैं. शुक्रवार को वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान ऐसा करते दिखेंगे. इस बार सलमान के गुस्से का शिकार अर्चना गौतम और शालीन भनोट होने वाले हैं.

बिग बॉस 16 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान पहले अर्चना गौतम की  क्लास लेते दिखते हैं. सलमान अर्चना से गुस्से में कहते हैं, 'पता नहीं आप किन लोगों के साथ उठती बैठती हो, जो आपके कपड़े चुरा लेते हैं. हम उन लोगों में से नहीं हैं अर्चना.' दरअसल, अर्चना ने आरोप लगाया था कि उनके चार बैग नहीं आए हैं. वो कहती हैं, 'चार बैग थे मेरे, मेरे चारों बैग गायब हो गए. वैनिटी से. फिर वो पूछती हैं कि किसने चोरी किया फिर..अब देखो तुम्हारे शो का छीछालेदर करूंगी मैं.'

इसके बाद सलमान खान शालीन भनोट को चिकन वाले मुद्दे पर जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. सलमान कहते हैं, 'शालीन आपका चिकन चिकन इतना ज्यादा हो गया है. टास्क शुरू होने से पहले, रात को सोने से पहले हर समय'. फिर सलमान खान बिग बॉस से कहते हैं, 'ये सब भेज क्यों रहे हो आप? मैं तो बोलूंगा कि ये भी बंद कर दो.' इसके बाद सलमान, शालीन को समझाते हुए कहते हैं, 'आपका फोकस ट्रॉफी पर होना चाहिए. चिकन पर नहीं, ये फनी नहीं है, ये काफी ज्यादा इरिटेटिंग है.'

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

  

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla