इतनी बदल गई हैं आपकी फेवरेट गोपी बहू, मेकओवर के बाद पहचान नहीं पाएंगे, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- तौबा क्या स्टाइल है!

सीरियल में सीधी-सादी दिखने वालीं गोपी बहू यानी की जिया मानेक रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं. गोपी बहू की लेटेस्ट फोटो देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिया मानेक के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैन्स को किया हैरान
नई दिल्ली:

कुछ सीरियल सालों साल चलते हैं, जिसे दर्शक भी बहुत पसंद करते हैं. साथ निभाना साथिया ऐसा ही एक सीरियल रहा है. स्टार प्लस का ये शो इतना पॉपुलर हुआ कि इसके किरदार आज भी उतने ही पॉपुलर हैं. चाहे गोपी बहू (Saath Nibhaana Saathiya Gopi Bahu) हो या उनकी सास कोकिला बेन. ये दोनों ही कैरेक्टर आज भी मीम वर्ल्ड में खासे पॉपुलर हैं. जिन्होंने ये शो नहीं देखा वो भी जानते हैं कि एक बार गोपी बहू ने लैपटॉप धो डाला था. सालों बीतने के बाद आज भी गोपी बहू उतनी ही प्यारी और मासूम नजर आती हैं.

शो में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जिया मानेक ने अपनी मासूमियत और भोलेपन से सबका दिल जीत लिया था. 

जिया मानेक अपने इस किरदार की वजह से घर-घर में गोपी के नाम से मशहूर हो गई थीं. आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं. 

Advertisement

हालांकि बाद में जिया को रिप्लेस कर दिया गया था. जिया और भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

जिया मानेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जिया यहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

सीरियल में सीधी-सादी दिखने वालीं गोपी बहू यानी की जिया मानेक रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं. 

इतने सालों बाद भी जिया पहले की तरह फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. उनकी मासूमियत अब भी बरकरार है.

साथ निभाना साथिया के अलावा जिया मनमोहिनी, जिनी और जूजू और तेरा मेरा साथ रहे जैसे टीवी शोज में दिखाई दी हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत