रुबीना दिलैक ने पूरे दिन डाइट के बाद बताया कैसी होती है दिमाग की हालत, वीडियो देख फैंस बोले- शुक्र है हम अकेले नहीं हैं...

Rubina Dilaik Diet Video: रुबीना दिलैक ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरा दिन हैल्दी डाइट करने के बाद दिमाग के हाल की झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर किया डाइट के बाद कैसा होता हाल का वीडियो
नई दिल्ली:

Rubina Dilaik Diet Video: डाइटिंग करना आसान नहीं है. यह चाहे आम आदमी हो या बॉलीवुड या टीवी स्टार पूरे दिन डाइट फूड करने के बाद रात में हालत बुरी हो ही जाती है. ऐसा हम नहीं बल्कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Healthy Diet ) का नया वीडियो कह रहा है, जिसमें वह अपने पूरा दिन डाइट फूड खाने के बाद रात में दिमाग की हालत दिखाती हुई नजर  आ रही हैं. वीडियो को देखने के बाद फैंस उनसे रिलेट करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें ये वीडियो शेयर करने के लिए शु्क्रिया कहते हुए दिख रहे हैं. 

शेयर किए गए वीडियो की शुरूआत में रुबीना दिलैक हैल्दी फूड खाती हुई दिख रही हैं, जिस पर कैप्शन लिखा गया, पूरा दिन हैल्दी डाइट के बाद. वहीं आगे उन्हें पिज्जा खाते हुए देखा जा सकता है. इसके ऊपर कैप्शन लिखा गया, रात को मेरा दिमाग... धमाक डमडम और दो फनी इमोजी भी इसमें जोड़े गए हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, इससे कौन रिलेट कर सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने 2018 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की और 2023 में कपल ने जुड़वां बेटियों का स्वागत किया, जिनका नाम उन्होंने जीवा और एधा रखा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?