रुबीना दिलैक पहाड़ों में कर रहीं मस्ती, शेयर किया वीडियो तो फैंस बोले-  बचपन की याद दिला दी

Rubina Dilaik Video: बरसात और उमस की मार झेल रहे फैंस के लिए रुबीना दिलैक ने फैमिली संग एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रुबीना दिलैक ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर नया वीडियो
नई दिल्ली:

Rubina Dilaik Latest Instagram Post: रुबीना दिलैक इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई की शादी की झलक फैंस को दिखाई थी तो वहीं अब लेटेस्ट वीडियो में वह पहाड़ों पर फैमिली के साथ गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने बारिश और उमस झेल रहे फैंस को बचपन के दिनों की याद दिला दी है, जिसके चलते कमेंट सेक्शन में फैंस मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

एक वीडियो में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी फैमिली मस्ती करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में कैप्शन लिखा गया, हमारा स्क्विंट गेम. वहीं वीडियो के ऊपर लिखा गया, POV हमारा स्क्विंट गेम्स का वर्जन.

 इस वीडियो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बचपन की याद दिला दी. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या मस्ती हो रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, यह फनी और क्रिएटिव गेम है. चौथे यूजर ने लिखा, फनी और एंटरटेनिंग. 

इसके अलावा एक और वीडियो रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह छोटी बहन ज्योतिका दिलैक को जाने के लिए कहती हैं. वहीं वीडियो पर लिखा गया है पीओवी तू निकल. क्लिप में दोनों माइक के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस कहते हैं, बड़ी बहन और छोटी बहन वाइब. दूसरे यूजर ने लिखा, हर भाई बहन की यही प्रॉब्लम है. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए