बीते सालों में पूरी तरह बदल गई हैं टीवी की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक, इन PHOTOS पर से नहीं हटा पाएंगे नजर

सीरियल्स से लेकर रियलिटी शो तक रुबीना दिलैक का डंका बजता है. हालांकि उनके शुरुआती दिनों के किरदारों और उनके अब के लुक्स में काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुबीना दिलैक का लेटेस्ट लुक आपको बना देगा दीवाना
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक आज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. हाल में रुबीना को डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा 10 में देखा गया, जहां अपने शानदार डांस के साथ रुबीना मंच पर आग लगाती नजर आई थीं. इसके पहले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. सीरियल्स से लेकर रियलिटी शो तक रुबीना दिलैक का डंका बजता है. हालांकि उनके शुरुआती दिनों के किरदारों और उनके अब के लुक्स में काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है. रुबीना अब और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं.

रुबीना हिमाचल प्रदेश की शिमला से आती हैं. उन्हें पहाड़ों से बहुत ज्यादा प्यार है और अक्सर पहाड़ों पर घूमती नजर आती हैं. रेड कलर की इस जैकेट और सेम कलर की पैंट में पड़ाड़ों पर मस्ती करती एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

रुबीना अपने लुक्स में एलिगेंस ऐड करना जानती हैं. पर्पल कलर की इस पैंट सूट में रुबीना बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट नजर आ रही हैं. इस लुक में स्टाइल ऐड करते हुए उन्होंने चोकर नेकलेस पहना है.

Advertisement

कैजुअल लुक में भी रुबीना बेहद क्यूट नजर आती हैं. ग्रीन कलर के इस क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जींस में रुबीना का लुक उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है.

Advertisement

रुबीना जितनी खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं, उतनी ही प्यारी इंडियन वियर में भी नजर आती हैं. खासकर साड़ी में रुबीना रॉयल और एलीगेंट नजर आती हैं. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter