पोस्ट डिलीवरी पति के साथ पहली बार डेट नाइट पर गईं रुबीना दिलैक, PHOTOS शेयर कर कहा- काफी समय बाद...

लेटेस्ट पोस्ट में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. लंबे समय बाद रुबीना अपने हस्बैंड के साथ डेट नाइट पर निकली तो फैंस के साथ ये तस्वीरें शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर की डेट नाइट की तस्वीरें
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बीते साल एक्ट्रेस ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था. रुबीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट पोस्ट में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. लंबे समय बाद रुबीना अपने हस्बैंड के साथ डेट नाइट पर निकली तो फैंस के साथ ये तस्वीरें शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

अभिनव के साथ रोमांटिक तस्वीरें की शेयर

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, डेट नाइट आफ्टर ए लॉन्ग टाइम यानी लंबे समय के बाद डेट नाइट. रूबीना ने तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह मोमोज खाती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में रुबीना और अभिनव रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं तो वहीं एक तस्वीर में रुबीना आंखों पर काला चश्मा लगाए फुल ऑन स्वैग में पोज कर रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं.

Advertisement

मदरहुड कर रहीं एन्जॉय

बता दें कि रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी लाइफ का एक खूबसूरत फेज एंजॉय कर रही हैं. अपनी जुड़वा बेटियों के साथ मदरहुद का मजा लेती रुबीना ने नवंबर 2023 में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था. रूबीना ने अपनी बेटियों का नाम ईधा और जीवा रखा है. शादी के करीब पांच साल बाद रुबीना ने बेटियों को जन्म दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
1971 Bangladesh War: 2 Lakh Women Raped, Dhaka में मचा Genocide! Pakistani Army की Cruelty की कहानी