रश्मि देसाई पहुंचीं सिद्धीविनायक, जानते हैं क्यों बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची टप्पू ?

रश्मि देसाई बहुत जल्द गुजराती फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आ रही हैं. अपनी इस फिल्म की सक्सेस की दुआ मांगने वो सिद्धिविनायक पहुंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रश्मी देसाई गुजराती फिल्म में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई की आने वाली गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म की सफलता के लिए अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया। तस्वीरों में रश्मि के साथ अभिनेता अमर उपाध्याय भी नजर आए. सामने आई तस्वीरों में अभिनेत्री बप्पा के दरबार में हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आईं. रश्मि और अमर को मंदिर के पुजारी ने अंगवस्त्रम भी प्रसाद स्वरुप भेंट किया.

आगामी गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी. सामान्य परिवार में मां को बच्चे कैसे ट्रीट करते हैं इस पर ही फिल्म आधारित है. ट्रेलर में महिला के बच्चे उसकी खामियां निकालते देखे जा सकते हैं. गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' का निर्देशन धर्मेश मेहता ने किया है. निर्माता ची टेंग जू हैं. फिल्म में रश्मि देसाई के साथ अमर उपाध्याय, विरति वघानी, नमित शाह, हेमंग दवे, तेजल व्यास समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

फिल्म की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर से पहले अभिनेत्री महाराष्ट्र स्थित ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर भी दर्शन को पहुंची. अभिनेत्री के साथ उनकी टीम और परिवार के सदस्य भी नजर आए. अभिनेत्री ने मां के साथ भी तस्वीर साझा कीं.

Advertisement

'मोम तने नै समझय' के बारे में रश्मि देसाई ने बताया, "भगवान की कृपा से वर्ष 2024 मेरे लिए अच्छा रहा. फिल्म के साथ मेरा शानदार अनुभव रहा. हालांकि, शूटिंग शेड्यूल भी बहुत व्यस्त रहा. यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि किरदार से लेकर हर चीज मेरे पिछले किए कामों से काफी अलग हैं. मैं 2025 के पहले महीने में फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. समय के साथ गुजराती कंटेंट बहुत बेहतर होता जा रहा है और मैं गुजराती में फिल्म करके बहुत खुश हूं. रिलीज का इंतजार है और जब यह रिलीज होगी तो दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर चली गोलियां, पूर्व विधायक Pranav Singh Champion गिरफ्तार