बिग बॉस 18 में हाथापाई! दिग्विजय राठी के कमेंट से भड़के दो कंटेस्टेंट, कॉलर पकड़ने तक पहुंची बात, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Episode Promo: बिग बॉस 18 में सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिलने वाली है. जहां विवियन डिसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा का दिग्विजय राठी पर गुस्सा देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Today Episode Promo: बिग बॉस 18 में टास्क और घर के मुद्दों पर कंटेस्टेंट्स की अलग अलग राय के कारण लड़ाइयों का सिलसिला शुरूआत से जारी है. वहीं जैसे जैसे हफ्ते बीत रहे हैं दोस्ती दुश्मनी में बदलती दिख रही है. ऐसा ही कुछ अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिला है. जहां ईशा सिंह पर किए एक कमेंट के कारण अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का दिग्विजय राठी पर गुस्सा देखने को मिला है. वहीं प्रोमो में बात गर्दन पकड़ने तक पहुंचती दिख रही है, जिसे देखने के बाद लोग दिग्विजय को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में ईशा और अविनाश की दिग्विजय से तगड़ी बहस होती दिख रही है. इसके बाद चीजें बढ़ती जाती हैं और इंटेस फाइट में बहस तब्दील हो जाती है. वहीं ईशा दिग्विजय को शटअप कहती हैं. जबकि देखने से ऐसा लग रहा है कि दिग्विजय ने कुछ ऐसा कहा है, जिसके कारण ईशा को गुस्सा आ गया है और फाइट बढ़ जाती है. जबकि अगले ही पल रजत दलाल दिग्विजय की टीशर्ट गुस्से में पकड़ते हैं और कहते हैं, तमीज में रह तमीज में. वहीं घरवाले उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं. लेकिन दिग्विजय कहता है, हो गई गुंडा गर्दी. 

Advertisement

इसके बाद अविनाश गुस्से में लड़ाई में आते हैं और दिग्विजय पर बैडरूम एरिया में लड़ते हैं. जबकि आगे वह उसका टीशर्ट पकड़ते हैं और मारने की कोशिश करते हैं. वहीं ईशा, चाहत और अन्य लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. जबकि विवियन भी गुस्से में दिग्विजय से कहते हैं, औरतों से ऐसे बात करेगा. लेकिन दिग्विजय पलटकर कहता है कि ईशा ने पहले शुरू किया था. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो दिग्विजय की बिस्कुट टास्क जीतने के बाद लड़ाई शुरू हुई थी क्योंकि ईशा हैम्पर में से बिस्कुट चुराने की कोशिश की थी. वह कहता है कि वह मांगती तो वह दे देता. इसके बाद मामला बढ़ जाता है और लड़ाई में दिग्विजय ईशा पर इल्जाम लगाते हैं कि वह अफवाह फैला रही है कि वह उन्हें पसंद करते हैं और उससे बात करने का मौका ढूंढते हैं. इतना ही नहीं वह उन्हें चुगलखोर और गंदी लड़की कहते हैं, जिसके कारण ईशा भड़क जाती हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur