राजा चौधरी का दावा, श्वेता तिवारी से अलग होने के बाद एक्स हस्बैंड अभिनव रोते हुए आए थे उनके पास, बोले- जब उसका फिर से चक्कर...

Raja Chaudhary claims on Shweta Tiwari : राजा चौधरी ने हाल ही में श्वेता तिवारी के अभिनव कोहली से शादी पर बात की और दावा किया कि एक्ट्रेस ने अभिनव को भाई कहकर मिलवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raja Chaudhary claims on Shweta Tiwari : राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर लगाए इल्जाम
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मैरिड लाइफ शुरुआत से ही चर्चा का विषय रही है. उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी से शादी की थी. लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस उनसे अलग हो गई. वहीं घरेलू हिंसा का भी आरोप राजा चौधरी पर लगाया. इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की. लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिका. वहीं अब हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने दावा किया है कि अभिनव श्वेता से तलाक के बाद उनके पास रोते हुए आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट्रेस ने एक्स हस्बैंड अभिनव को उनसे भाई कहकर मिलवाया था. 

राजा ने दावा करते हुए कहा, उसके भाई थे. कहती तो सबको भाई थी. अरे कोहली (अभिनव कोहली) को भी भाई भाई कहती थी. भाई है मेरा भाई का दोस्त है. बाद में वो लवर बन गया. हस्बैंड बन गया. बुरी स्टोरी. इतना ही नहीं राजा ने श्वेता पर आरोप लगाया कि वह उनसे बेटी पलक को दूर कर रही हैं और बेटे को अभिनव से दूर कर रही हैं कोर्ट की परमिशन के बावजूद. 

आगे उन्होंने कहा, दोबारा जब श्वेता ने शादी की. तो वो लड़का भी रोते रोते आया मेरे पास जब उसका फिर से चक्कर चला की मैं क्या करुं बताऊं. वो बोला. मैं तो उसके साथ था जब आपका तलाक का केस चला. अब मेरे पे ऐसी आपदा आ गई. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1998 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी. वहीं 2002 में उनकी बेटी पलक तिवारी का जन्म हुआ. जबकि 2007 में श्वेता ने घरेलू हिंसा और शराब की लत का आरोप लगाते हुए राजा चौधरी से तलाक की अर्जी दी. वहीं 2012 में कपल का तलाक हो गया. इसके बाद 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, जिन्हें वह 3 साल से डेट कर रही थीं. कपल का बेटा 2016 में पैदा हुआ. जबकि 3 साल बाद एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का केस अभिनव कोहली पर लगाया. इसके बाद कपल अलग हो गया. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग