इस एक्टर के साथ पत्नी ने किया धोखा? क्या एक्ट्रेस ने पति से छिपाया बेटी होने का सच

प्रिंस नरुला ने अपनी पत्नी युविका चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बेटी के जन्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रिंस नरुला ने पत्नी युविका को लेकर कहा झूठ
नई दिल्ली:

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के बीच काफी समय से खटास चल रही थी जब प्रिंस को अपनी नवजात बच्ची के साथ मौजूद ना होने के लिए ट्रोल किया गया तो प्रिंस ने एक वीडियो जारी कर सभी को हैरान कर दिया. प्रिंस ने एक वीडियो शेयर करके जवाब दिया और दावा किया कि युविका और उनके परिवार ने उन्हें उनकी बेटी के जन्म के बारे में कभी नहीं बताया. यहां तक ​​कि उनके माता-पिता भी चंडीगढ़ से मुंबई भागकर आए. हालांकि युविका ने ज्यादा कुछ कहे बिना ही अपनी बेगुनाही साबित कर दी. युविका चौधरी ने अपनी डिलिवरी के दिन का वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे प्रिंस और उनके परिवार को इसके बारे में बताया गया.

जब से प्रिंस ने पब्लिकली एक वीडियो शेयर किया है तब से युविका आहत दिख रही हैं. हालांकि सीधे तौर पर ज्यादा कुछ कहे बिना ही युविका ने अपने YouTube चैनल पर अपनी डिलिवरी के दिन का वीडियो शेयर किया. व्लॉग में युविका ने खुलासा किया कि वह अपनी डिलिवरी को थोड़ा डिले करने की कोशिश कर रही थीं क्योंकि वह चाहती थी कि प्रिंस उनके साथ रहें.

युविका ने कहा, "2 दिन पहले ही मुझे डॉक्टर ने बोल दिया था कि आप एडमिट हो जाओ पर मैं ये सोच रही थी कि थोड़ा टाइम खींच लूं. प्रिंस का एक बार बीच में एक छोटा सा ब्रेक है एक दिन का तो उसी वक्त के आस-पास चीज होने लगे तो क्योंकि मैं सच में चाहती थी कि प्रिंस मेरे साथ रहे."

Advertisement

व्लॉग में आगे, अस्पताल जाते समय युविका ने कहा कि उन्होंने प्रिंस को आने के लिए इन्फॉर्म किया और उन्होंने उन्हें वीडियो कॉल पर होने की एक क्लिप भी शेयर की क्योंकि वह उनके पास वापस आते समय अपनी कार में थे. युविका ने यह भी कहा कि कुछ भी प्लान नहीं किया गया था.

Advertisement

प्रिंस नरूला ने कहा कि युविका ने उन्हें उनकी बेटी के जन्म के बारे में नहीं बताया था और जब उन्हें पता चला तो वह युविका के पास भागे. व्लॉग में आगे प्रिंस ने बताया कि युविका ने उन्हें अपने बच्चे की डिलीवरी के बारे में नहीं बताया था. उसे इसके बारे में किसी से पता चला क्योंकि वह शहर में नहीं था क्योंकि वह पुणे में ऑडिशन ले रहा था. वह वापस उसके पास भागा. 

Advertisement

"पहले जब बेबी होना था तो मुझे पता ही नहीं था. मैं पुणे में काम कर रहा था. अचानक मुझे पता चल गया. आज डिलीवरी है. मेरे लिए सरप्राइज रखा हुआ था, मुझे लगा पता नहीं कैसा सरप्राइज है. थोड़ा अजीब सा लग रहा था. मैं भाग कर आया. यहाँ आया तो माता-पिता को कॉल किया, वो भी गुस्सा हो गये थे.”

प्रिंस ने आगे बताया कि युविका और उनकी मां ने तय किया कि बच्चे के जन्म के बाद वे 45 दिन उनके घर पर ही रहेंगी और घर नहीं आएंगी. इसलिए उनके कम्फर्ट के बारे में सोचते हुए उन्होंने हामी भर दी. हालांकि प्रिंस के लिए यह चौंकाने वाला था क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता को अपने घर बुलाया था और बच्चे और नई मां के स्वागत के लिए अपने घर को सजाया था.

Advertisement

प्रिंस ने कहा कि युविका ने उनके बिना बच्चे की 21 दिन की पूजा भी की. वह उसके साथ नहीं रह पाए क्योंकि उन्हें इन्फेक्शन था और वह बच्चे को जोखिम में नहीं डालना चाहते थे. लेकिन जब युविका के घर में सभी बीमार पड़ गए तो वह उनके पास वापस आ गई. प्रिंस ने कहा कि एक पिता के तौर पर उन्होंने युविका को कम्फर्ट में रखने के लिए चार हाउसहेल्पर रखे.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: हार के बाद आलोचनाओं के बीच Rohit Sharma और Virat Kohli के Support में उतरे Yuvraj Singh