पवित्र रिश्ता की 'ओवी' का 13 साल में बदला लुक, शादी की वायरल फोटो देख अर्चना-मानव का भी बेटी को पहचानना होगा मुश्किल

पवित्र रिश्ता शो में अर्चना और मानव की बेटी ओवी दिखाई गई थी. जिसका लुक अब पूरी तरह से बदल गया है. ओवी का किरदार श्रुति कंवर ने निभाया था. श्रुति अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं और शादी करके सेटेल हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pavitra rishta Actress Latest Photo अर्चना-मानव की बेटी 'ओवी' का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

Pavitra rishta Actress  shruti kanwar Latest Photo: अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का टीवी शो पवित्र रिश्ता लोगों को इतना पसंद आया था कि इसकी स्टारकास्ट को उनके शो वाले नाम से बुलाने लग गए थे. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी. उस समय में ये शो हाईएस्ट टीआरपी वालों मं से एक था. शो में अर्चना और मानव की बेटी ओवी दिखाई गई थी. जिसका लुक अब पूरी तरह से बदल गया है. ओवी का किरदार श्रुति कंवर ने निभाया था. श्रुति अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं और शादी करके सेटेल हो गई हैं.

श्रुति का बदला लुक | Pavitra rishta Actress Latest Photo

पवित्र रिश्ता में जहां ओवी का लुक फैशनेबल था वहीं वो रियल लाइफ में सिंपल सी हैं. वो ट्रेडिशनल अवतार में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. श्रुति की इसी साल शादी हो गई है. अपनी शादी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेड कलर के लहंगे में श्रुति बहुत ही प्यारी लग रही थीं. उन्होंने शादी के सारे लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वो शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बंगाली लुक में भी अपनी फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.

Advertisement

आज भी फैंस करते हैं याद

श्रुति के पोस्ट पर फैंस उन्हें याद करते हैं. उन्हें उनका ओवी का किरदार आज भी पसंद है. एक फैन ने लिखा- ओवी मिस यू. वहीं दूसरे ने लिखा-बेहद खूबसूरत. एक ने लिखा- अर्जुन के साथ ओवी पवित्र रिश्ता में. एक फैन ने लिखा- मुबारक हो ओवी मैम. श्रुति ने कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने क्राइम पेट्रोल, आशिकी, डोली अरमानो की और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे कई शो में काम किया है. मगर उन्हें असली पहचान पवित्र रिश्ता से मिली थी. अब लंबे समय से श्रुति टीवी से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
China Taiwan Controversy: क्या ताइवान पर ताक़त का इस्तेमाल कर उसे हथिया पाएगा चीन?
Topics mentioned in this article