रेड साड़ी में पलक तिवारी की खूबसूरती के दीवाने हुए फैन्स, सुपर गॉर्जियस Photo देखे बोले- बिजली गर्ल बनी 'लाल परी'

हाल में जब पलक ने लाल रंग की साड़ी में तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर जैसे लाइक्स की बाढ़ सी आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साड़ी में पलक तिवारी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लिए भले ही पलक तिवारी (Palak Tiwari) एक नया चेहरा हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी और उनके चार्म ने पलक को बड़े सितारों के काफी करीब पहुंचा दिया है. पलक के फैंस उनके अंदर एक स्पार्क का अनुभव करते हैं और यही वजह है कि दिनों दिन उनके चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पलक की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगती हैं. हाल में जब पलक ने लाल रंग की साड़ी में तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर जैसे लाइक्स की बाढ़ सी आ गई.

पलक तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लाल रंग की साड़ी में तस्वीर शेयर करने के साथ ही हार्ट इमोजी शेयर की है. इस खूबसूरत साड़ी में पलक कमाल की लग रही हैं. सॉलिड रेड शिफॉन साड़ी को पलक ने सेम कलर की ब्रालेट के साथ पेयर किया है. इस लुक में एक्ट्रेस की अदाएं देखते ही बन रही हैं. खुले बालों और ग्लॉसी मेकअप के साथ पलक बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. पलक की इस तस्वीर पर महज कुछ घंटों में डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. 

पलक की इस खूबसूरत तस्वीर पर कमेंट कर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये लड़की बहुत अमेजिंग है'. दूसरे फैन ने लिखा, 'बिजली गर्ल बनी लाल परी..', तो वहीं तीसरे ने उन्हें 'मोस्ट ब्यूटीफुल' बताया है. बता दें कि आजकल पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले दिनों पलक को कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद उन दोनों को लेकर अफवाहों का दौर सा चल पड़ा. हालांकि पलक या इब्राहिम ने कभी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है.

VIDEO: 'नागिन 6' के सेट पर स्पॉट हुए अर्जुन कपूर, 'एक विलेन रिटर्न्स' का कर रहे हैं प्रमोशन


 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में Priyanka भी हुईं शामिल, Revanth Reddy भी रहे मौजूद | Supaul