टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस को करियर के शुरूआती दौर में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल ने उन्हें टीवी जगत में बेशुमार प्रसिद्धि दिलाई. सीरियल में ऐश्वर्या के ग्रे कैरेक्टर पाखी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि, शो बिज में एक्ट्रेस का शुरुआती दौर मुश्किलों भरा रहा. कई ऑडिशन्स देने के बाद भी ऐश्वर्या को काम नहीं मिल रहा था. यहीं नहीं एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच भी झेलना पड़ा.
प्रोड्यूसर ने गाड़ी में की गंदी हरकत
रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन में प्रतिभागी रह चुकी ऐश्वर्या शर्मा जब टीवी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आईं तो शुरुआत में सिर्फ रिजेक्शन और निराशा हाथ लगी. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि मुंबई आने के बाद वह कुछ दिन अपनी मौसी के घर रही. एक्ट्रेस के मुताबिक, एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना काफी मुश्किल है क्योंकि काफी ऑडिशन के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था. कुछ समय बाद उन्हें काम मिलने लगा लेकिन रोल्स काफी छोटे थे. इस मुश्किल दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का खराब अनुभव भी मिला.
पापा को फोन कर बताई सारी बात
एक इंटरव्यू में एश्वर्या ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें लोखंडवाला बैक रोड पर मिलने के लिए बुलाया. एक्ट्रेस जब वहां पहुंचने के बाद गाड़ी में बैठी तो प्रोड्यूसर थोड़ी देर इधर-उधर की बात करने के बाद ऐश्वर्या के बालों में हाथ फेरने लगा. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को रोकते हुए जब उनसे सवाल किया तो प्रोड्यूसर ने कहा कि बिना समझौता किए उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा. यह सुन कर एक्ट्रेस काफी डर गईं और गाड़ी से उतर गई. ऐश्वर्या ने अपने पापा को फोन कर के सारी बात बताई. एक सपोर्टिव पिता की तरह एक्ट्रेस के पापा ने नहीं डरने और ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह दी.
कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी गुम है किसी के प्यार में की पाखी, प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के साथ की ऐसी हरकत...
कई ऑडिशन्स देने के बाद भी ऐश्वर्या को काम नहीं मिल रहा था. यहीं नहीं एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच भी झेलना पड़ा.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी पाखी
Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam | Usha International की पहल, सरकारों संग मिलकर सतत विकास की ओर कदम | Silai School
Topics mentioned in this article