बिग बॉस 17 में हो गई सेलेब्स के फेवरेट Orry की वाइल्डकार्ड एंट्री, सलमान खान बोले- हम लोगों को सम्मान के साथ भेजते हैं और आप....

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते कई इविक्शन होने वाले हैं, जिसके साथ ही कई वाइल्डकार्ड भी आएंगे, जिसमें पहले वाइल्ड कार्ड का खुलासा नए प्रोमो में हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss 17: ओरी यानी ओरहान अवत्रामानी की बिग बॉस 17 में हुई एंट्री
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते कई इविक्शन होने वाले हैं, जिसके साथ ही कई नए सदस्यों की वाइल्डकार्ड एंट्री भी होगी. इनमें तस्नीम नेरुरकर, पूनम पांडे, अध्ययन सुमन, फ्लोरा सैन, भाविन भानुशाली और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम का नाम सामने आया था. लेकिन इन सबके बीच मेकर्स ने एक एंट्री कंफर्म कर दी है और वह इन नामों में से नहीं है बल्कि वो एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स के चहीते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एंट्र कंफर्म की तो जाह्नवी कपूर, शिखर पहरिया, वीर पहरिया और शनाया कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया. 

जी हां हम बात कर रहे हैं ओरी यानी ओरहान अवत्रामानी की, जिनकी एंट्री बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान करवाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, प्रोमो में देखा जा सकता है कि ओरहान अपने ढेर सारे सूटकेसेस लेकर स्टेज पर आते हैं, जिसे देखकर सलमान खान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है.

Advertisement

इसके अलावा ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी दो तस्वीरें बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान के साथ शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, मैं यहां छोड़ रहा हूं.. इस पर पहला रिएक्शन उनकी दोस्त जाह्नवी कपूर का आया, उन्होंने लिखा, क्या दुनिया तैयार है. वहीं वीर पहरिया ने लिखा, टाइगर सांप के साथ. शिखर पहरिया ने लिखा, आप ओरी के पीछे ओरी आपके पीछे टू मच फन. इसके अलावा शनाया कपूर और भूमि पेडनेकर ने फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट