अंकिता नहीं इस एक्ट्रेस से सच्चा प्यार करते थे विक्की जैन, 7 साल तक रहा था रिश्ता, इस फिल्म में निभाया था लीड रोल

विक्की, अंकिता से पहले भी एक एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. ये एक्ट्रेस फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और कहते हैं कि विक्की इनके लिए काफी सीरियस थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता से पहले इस टीवी एक्ट्रेस से था विक्की जैन का रिश्ता
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे उन अदाकाराओं में शामिल हैं, जिनका काम ही उनकी पहचान रहा है. उन्होंने एकता कपूर के मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी शुरुआत की. दोंनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो लोगों को बेहद पसंद थी, ऑफस्क्रीन भी दोनों का रिश्ता जुड़ गया और करीब सात साल तक दोनों साथ रहे. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली. विक्की, अंकिता से पहले भी एक एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. विक्की का एक्ट्रेस टिया बाजपेयी के साथ रिश्ता रहा है.

टिया और विक्की का रिश्ता

रिपोर्ट के अनुसार, विक्की जैन और टिया बाजपेयी ने 2012 में एक-दूसरे को डेट किया था. विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग के मालिक थे. इसी सिलसिले में टिया और विक्की की मुलाकात हुई और आखिरकार, उनका परिचय एक करीबी रिश्ते में बदल गया. कथित तौर पर टिया का दिल विक्की पर आ गया और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. लेकिन न तो विक्की और न ही टिया ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने कथित रिश्ते के बारे में बात की. इसके अलावा, उनके ब्रेकअप का कारण भी उनके करीबी लोगों के अलावा किसी को नहीं पता है.

ट्विंकल बाजपेयी उर्फ, टिया बाजपेयी कौन हैं?

टिया बाजपेयी ने हॉन्टेड- 3डी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. वह 1920: एविल रिटर्न्स और बांके की क्रेजी बारात जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया, जैसे कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी, घर की लक्ष्मी बेटियां और अनहोनियों का अंधेरा. वह सिंगिंग रियलिटी शो, सा रे गा मा पा चैलेंज 2005 का भी हिस्सा थीं.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article