अंकिता लोखंडे नही ये एक्ट्रेस हैं बिग बॉस 17 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, फैंस कहेंगे- ये भी कोई बात है

Bigg Boss 17 Contestant Fees: बिग बॉस में शो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति के साथ शामिल हुई हैं. ऐसा लग रहा था कि वो शो की हाईएस्ट पेड मेंबर होंगी लेकिन घर का एक सदस्य इस मामले में उनसे भी आगे है क्या आप जानते हैं कौन है वो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंकिता लोखंडे नहीं मन्नारा चोपड़ा हैं बिग बॉस 17 की महंगी कंटेस्टेट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Contestant Fees: बिग बॉस सीजन 17 का माहौल अपने शबाब पर पहुंच चुका है. कंटेस्टेंट के बीच कभी दोस्ती, कभी तकरार तो कभी भिड़ंत नजर आने लगी है. पहले सुनने में आ रहा था कि बिग बॉस 17 जोड़ियों का सीजन होगा, लेकिन इसमें कई सिंगल कंटेस्टेंट भी शामिल हुए हैं. शो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति के साथ शामिल हुई हैं. ऐसा लग रहा था कि वो शो की हाईएस्ट पेड मेंबर होंगी लेकिन घर का एक सदस्य इस मामले में उनसे भी आगे है क्या आप जानते हैं कौन है वो.

मन्नारा चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा  इस शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. शो के लिए उनके हर सप्ताह 15 लाख रु. की रकम मिल रही है.

मुनव्वर फारूखी

तगड़ी फैन फॉलोइंग ऱखने वाले स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी को हर हफ्ते 7-8 लाख रु. की फीस दी जा रही है.

Advertisement

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे की इस शो की फीस हर सप्ताह की 12 लाख  रु. है जबकि उनके पति विक्की जैन की वीकली फीस 5 लाख रु. बताई जा रही है.

Advertisement

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट

इस शो के लिए ऐश्वर्या शर्मा की फीस प्रति सप्ताह 12 लाख रु. है जबकि उनके पति नील भट्ट हर हफ्ते के 7 लाख रु. ले रहे हैं.

Advertisement

अभिषेक कुमार

घर में अक्सर गुस्सा करते दिखने वाले अभिषेक कुमार शो के लिए हर हफ्ते 5 लाख  रु. ले रहे हैं.

जिग्ना वोरा

इस शो के लिए जिग्ना वोरा को प्रति सप्ताह 7  लाख  रु. मिल रहे हैं.

अनुराग डोभाल

सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले अनुराग डोभाल हर  हफ्ते 7.5  लाख रु. ले रहे हैं.

रिंकू धवन

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रिंकू धवन की साप्ताहिक फीस 4 लाख रु. बताई जा रही है.

नाविद सोल

नाविद सोल अब तक शो में अपनी खास प्रेजेंस जाहिर नहीं कर सके हैं. वैसे  उनकी फीस हर हफ्ते की रु. 4  लाख बताई जा रही है.

Advertisement

सना रईस खान

सना रईस खान की हर हफ्ते की फीस करीब 6 लाख रु. बताई जा रही है.

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय अपनी अदाओं का जादू चलाने की पूरी कोशिश में हैं. उनकी वीकली फीस 7 लाख रु. बताई जा रही है.

फिरोजा खान

फिरोजा खान महज तीन लाख रु. की वीकली फीस पर ये शो कर रही हैं.

सोनिया बंसल

शो में सोनिया बंसल 7 लाख रु. वीकली की फीस पर घर में रह रही हैं

सनी आर्या

घर के सदस्य सनी आर्या की फीस भी 3.5 लाख रु. बताई जा रही है.

अरुण मैशेट्टी

अरुण मैशेट्टी बिग बॉस 17 के लिए हर हफ्ते करीब 2 लाख से 4 लाख रु. की फीस ले रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Aadil Hussain पर बड़े खुलासे, 8 साल पहले घर से भागा था पहलगाम हमले का आतंकी