Bigg Boss 16: प्रियंका को चुनने पर शिव ठाकरे से लड़ेंगी निमृत कौर आहलूवालिया, कहेंगी- 'सब कुछ सिर्फ 150 कैमरों के लिए है...' 

Bigg Boss 16 New Promo: अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें निमृत कौर आहलूवालिया और शिव ठाकरे की दोस्ती में दरार आती नजर आ रही है. वहीं इसका कारण शिव का निमृत से ऊपर प्रियंका चाहर चौधरी को चुनना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका के कारण शिव ठाकरे और निमृत के बीच होगी लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक और साजिद खान के शो से निकलने के बाद मंडली टूटती हुई नजर आ रही है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें निमृत कौर आहलूवालिया और शिव ठाकरे की दोस्ती में दरार आती नजर आ रही है. वहीं इसका कारण शिव का निमृत से ऊपर प्रियंका चाहर चौधरी को चुनना है. वहीं इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं शिव के फैंस निमृत की दोस्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं, जो कुछ दिन पहले शिव के लिए ट्रॉफी तक कुर्बान करने को तैयार थीं. 

लेटेस्ट एपिसोड में फिनाले के टिकट के लिए निमृत के ऊपर प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लेने के बाद शिव जहां गेम चेंजर बन गए तो शिव ने दावा किया है कि उनका व्यक्तित्व पहले दिन से अधिक मजबूत है. वहीं  निमृत को ये बात अच्छी नहीं लगी और अब अपकमिंग एपिसोड में वह शिव से उनकी पसंद पर सवाल खड़े करते हुए नजर आएंगी. मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में सौंदर्या शर्मा भी दोनों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश का फायदा उठाती दिख रही हैं. 

Advertisement

दरअसल, सौंदर्या निमृत से यह सोचने के लिए कहती हैं कि कैसे शिव ने कैप्टनसी के लिए योग्य उम्मीदवारों के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन के नाम लिए. वहीं शालीन भी निमृत के पास आकर उसे आंखें खोलने को कहता है. इसी बात पर निमृत, शिव से भिड़ती नजर आती है. वह शिव को ताना मारते हुए कहती है, “तुमने प्रियंका का नाम लिया. वह प्रियंका और टीना, जो हमारा ग्रुप तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान निमृत इमोशनल होती हुई दिखती है. 

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ, शिव स्टैन से अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहता है कि निमृत परेशान और भावुक है. लेकिन शालिन के साथ रिलेशन बना रही है. वहीं निमृत बाद में सौंदर्या से कहती है, “सब कुछ सिर्फ 150 कैमरों के लिए है. असली भी क्या है. अगर मैं स्टेन के शब्दों में कहूं, 'अल्लाह उनको कामियाबी दे'.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला