निया शर्मा ने समुद्र किनारे गीली रेत पर दिखाए ऐसे करतब, फैंस बोले- लेडी टाइगर

टेलीविजन की सीधी साधी बहू जब खतरों के मैदान में उतरती है तो नजारा कुछ ऐसा ही नजर आता है.  इन दिनों सोशल मीडिया पर निया शर्मा का एक थ्रिल से भरपूर वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन की वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा न सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक से तहलका मचाती हैं बल्कि उनका बेबाक अंदाज भी सुर्खियों में छाया रहता है. इन दिनों निया शर्मा का एक और वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो निया के सिजलिंग लुक्स की वजह से नहीं बल्कि उनके जबरदस्त स्टंट की वजह से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.  इस वीडियो में निया बीच पर स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं.  इस बेहतरीन स्टंट में थ्रिल और पैशन दोनों का ही जबरदस्त कॉन्बिनेशन फैंस को  बेहद पसंद आ रहा है. 

टेलीविजन की सीधी साधी बहू जब खतरों के मैदान में उतरती है तो नजारा कुछ ऐसा ही नजर आता है.  इन दिनों सोशल मीडिया पर निया शर्मा का एक थ्रिल से भरपूर वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र किनारे गीली रेत पर निया स्टंट करती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि निया के साथ उनके ट्रेनर खड़े हुए हैं और निया एक्रोबैट जैसा स्टंट करती दिख रही हैं. खास बात ये है कि ये स्टंट उन्होंने बिना जमीन पर हाथों को सपोर्ट दिए हुए ही बहुत ही स्मूदली इस पूरा किया है.निया का ये अंदाज इंटरनेट पर फैंस को इंप्रेस कर रहा है.

अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी तुनक मिजाजी के लिए पहचाने जाने वाली निया शर्मा अपने बेहतरीन स्टंट के लिए भी मशहूर हैं.  खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में उनके डेयरिंग स्टंट ने सभी को चौंका दिया था. एक बार फिर नहीं निया का ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.  इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पोस्ट करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा, 'बीच थ्रिल, बारिश में ट्रेनिंग लेते हुए'. निया के इस वीडियो पर टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस सृति झा ने फायर इमोजी शेयर की है.  इसके अलावा फैंस इसे  सुपर और जबरदस्त बता रहे हैं.वहीं एक फैन ने तो निया को लेडी टाईगर का दर्जा दे दिया है. 

Featured Video Of The Day
UP News: Navaratri से पहले Shamli में बड़ा फैसला - 12 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें | CM Yogi | NDTV