निया शर्मा ने शुरू किया सुहागन चुड़ैल का प्रमोशन
नई दिल्ली:
सुहागन चुड़ैल 27 मई को कलर्स टीवी पर आने के लिए तैयार है, जिसके चलते निया शर्मा प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा को सड़क पर सुहागन चुड़ैल के अवतार में देखा जा सकता है. वहीं कैप्शन में लिखा गया, पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
इसके अलावा निया शर्मा ने भी अपने कुछ लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया है. फोटो में एक्ट्रेस को पानी में खूबसूरत अवतार में देखा जा सकता है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, अगली बार अगर आपको कोई चुड़ैल पुकारे तो इसे तारीफ समझिएगा.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?