पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया, निया शर्मा का अवतार देख फैंस बोले- नागिन का भी कुछ...

सुहागन चुड़ैल का प्रमोशन निया शर्मा ने शुरू कर दिया है, जिसके चलते एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
निया शर्मा ने शुरू किया सुहागन चुड़ैल का प्रमोशन
नई दिल्ली:

सुहागन चुड़ैल 27 मई को कलर्स टीवी पर आने के लिए तैयार है, जिसके चलते निया शर्मा प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा को सड़क पर सुहागन चुड़ैल के अवतार में देखा जा सकता है. वहीं कैप्शन में लिखा गया, पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, खूबसूरत चुड़ैल. दूसरे यूजर ने लिखा, निया शर्मा ही सिर्फ इस रोल के लिए बनीं है. तीसरे यूजर ने लिखा, नागिन सीरियल का भी कोई अपडेट शेयर कर दिया करो. इसके अलावा फैंस ने एक्ट्रेस के अलावा अन्य दो लीड एक्टर्स को भी प्रमोट करने के लिए कहा है. 

इसके अलावा निया शर्मा ने भी अपने कुछ लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया है. फोटो में एक्ट्रेस को पानी में खूबसूरत अवतार में देखा जा सकता है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, अगली बार अगर आपको कोई चुड़ैल पुकारे तो इसे तारीफ समझिएगा. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
50 Years Of Emergency: घटनाएं जो बताती हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इमरजेंसी का विरोध ज़रूरी है?