अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से निया शर्मा ने मचाया धमाल, फैन्स बोले- आप तो शकीरा से भी आगे निकल गईं

निया शर्मा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स उनके डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा का डांस वीडियो वायरल, देख कर फ़िदा हो जाएंगे आप
नई दिल्ली:

अपनी खूबसूरती, बेबाक अंदाज और बेहतरीन अदाकारी के चलते अब निया शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. निया शर्मा न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक लाजवाब डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर निया शर्मा की खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ जबरदस्त डांस वीडियोस भरे पड़े हैं. एक बार फिर निया शर्मा के शानदार डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

निया ने अपने स्टेज परफॉर्मेंस से लगाई आग 

अपनी खूबसूरती बेहतरीन अदाकारी और ग्लैमरस अंदाज के चलते निया शर्मा टेलिविजन इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. जबरदस्त एक्ट्रेस के साथ-साथ निया लाजवाब डांसर भी हैं.  इन दिनों सोशल मीडिया पर निया शर्मा का एक लाइव डांस परफॉर्मेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निया देहरादून के किसी ईवेंट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में निया का ग्लैमरस अंदाज किसी को भी उनका दीवाना बना सकता है. चेहरे पर जबरदस्त कॉन्फिडेंस, एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स और निया का ग्लैमरस अवतार निया के इस डांस परफॉर्मेंस पर चार चांद लगा रहा है. वीडियो में निया सीक्विन वर्क ब्लैक टॉप और ब्लैक शार्ट ग्लैमरस स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. हमेशा की तरह निया अपने इस लुक में बेहद सिज़लिंग और स्टनिंग लग रही हैं. यकीन मानिए निया के जबरदस्त परफॉर्मेंस से आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा

 इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का ये अंदाज़ 

निया शर्मा के इस अमेज़िंग डांस वीडियो को निया शर्मा के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. निया शर्मा के  इस डांसिंग वीडियो के बैकग्राउंड में पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'मेरा की कसूर जो पसंद आ गया' सुनाई दे रहा है. इस परफॉर्मेंस में निया के साथ स्टेज डांसर्स भी कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर लग रहा है कि निया खुद अपने परफॉर्मेंस को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. 

VIDEO:'पृथ्वीराज चौहान के बारे में किताब में केवल दो-तीन लाइनें लिखी हैं...' : अभिनेता अक्षय कुमार बोले

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon