सिंगल नहीं इस हफ्ते बिग बॉस 17 में हुआ डबल इविक्शन, दूसरे कंटेस्टेंट का नाम सुन लोग बोले- यह तो ज्यादा गलत हो गया

Bigg Boss 17 Double Eviction This Week: साल 2023 के बिग बॉस 17 के आखिरी वीकेंड का वार पर डबल इविक्शन देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bigg Boss 17 Eviction बिग बॉस 17 में हुआ डबल इविक्शन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Double Eviction: साल 2023 में बिग बॉस 17 का आखिरी वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. जहां घर में जश्न के माहौल से पहले आयशा और मुनव्वर पर होस्ट सलमान खान का वीकेंड का वार देखने को मिला तो वहीं अब खबरें हैं कि इस हफ्ते केवल एक इविक्शन नहीं बल्कि डबल इविक्शन का ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. वहीं दूसरे इविक्टेड कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जिसे देखकर लोगों का मजेदार रिएक्शन सामने आया है और उनका कहना है कि ये क्या हो गया है. 

बिग बॉस 17 की लेटेस्ट अपडेट देने वाले द खबरी ने एक्स पर जानकारी दी है कि रिंकू धवन के बाद नील भट्ट भी इविक्ट हो गए हैं. इसके बाद लोगों का खूब रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने कमेंट ने लिखा, अगर रिंकू जी और नील भट्ट चले गए हैं तो भी शो को कोई फर्क नहीं पड़ता. बस बिग बॉस 17 ने अपना एक्सपेंस कम कर दिया है. 

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा, बिग बॉस तो नील भट्ट के भगवान थे ऐसा कैसे हो गया. तीसरे यूजर ने लिखा, ये तो ज्यादा गलत हो गया. चौथे यूजर ने लिखा, सच में मजा नहीं आ रहा. वहीं कई लोगों ने कहा है कि अब अभिषेक कुमार का क्या होगा. 

Advertisement

बता दें, इस हफ्ते चार नॉमिनेट कंटेस्टेंट थे, जिनमें रिंकू धवन, अभिषेक कुमार, आयशा खान और नील भट्ट का नाम शामिल है. जबकि कहा जा रहा है 29 जनवरी 2024 को शो का फिनाले होने वाला है, जिसके बाद देखना होगा कि फिनाले से पहले कौन कौन शो से बाहर होता है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?