मां बनने के बाद 'ना आना इस देस लाडो' की सिया का बदला लुक, 11 साल में नताशा शर्मा को देख फैंस हो जाएंगे हैरान

Na Aana Is Des Laado Actress: ना आना इस देस लाडो एक्ट्रेस नताशा शर्मा का 11 साल में लुक बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
'ना आना इस देस लाडो' एक्ट्रेस नताशा का 10 साल बदला लुक
नई दिल्ली:

Na Aana Is Des Laado Actress Natasha Sharma Transformation: ना आना इस देस लाडो टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जो साल 2009 में शुरु हुआ था और 2012 में खत्म हो गया था. वहीं इसका दूसरा सीजन भी आया था, जो कि पहले सीजन की तरह फैंस के दिलों में जगह नहीं बना सका. इस सीजन में सिया के किरदार में नताशा शर्मा को फैंस का खूब प्यार मिला, जिसके चलते वह आज भी फैंस के दिल में जगह बनाए हुए हैं. लेकिन अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं. 

नताशा शर्मा ने साल 2012 में ऑनस्क्रीन को स्टार आदित्य रेडिज से सगाई की थी. वहीं 2014 में दोनों ने शादी की थी. 

नताशा शर्मा टीवी की दुनिया में भले हैं दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ और पति के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

बता दें, नताशा शर्मा ना आना इस देस लाडो के अलावा कॉमेडी सर्कस, यहां मैं घर घर खेली और लाखों में एक जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bihar टू Bengal..चुनाव पर सवाल, उधर शपथ को तैयार Nitish | Mic On Hai | Bihar CM