बिग बॉस 17 में आईं मुनव्वर फारूकी की बहन, आते ही आयशा खान को लेकर भाई से बोलीं- उसे जो करना था वो...

Bigg Boss 17 Family Week Update: बिग बॉस 17 के फैमिली वीक में मुनव्वर फारूकी की बहन ने एंट्री कि और आयशा खान को लेकर भाई को ये सलाह दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुनव्वर फारूकी बहन ने की बिग बॉस 17 में एंट्री
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Upcoming Episode Update: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा क्योंकि मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के बीच नॉमिनेट करने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पर्सनल लाइफ की बातों का जिक्र घर में होने लगा. दरअसल, आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी को एक्सपोज करते हुए कई खुलासे किए, जिसके बाद मुनव्वर काफी नाखुश और रोते हुए नजर आए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी प्राइवेट बातें नेशनल टेलीविजन पर सुनने को मिले. लेकिन अब फैमिली वीक में स्टैंडअप कॉमेडियन की बहन की एंट्री होती हुई नजर आई है. 

दरअसल, बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी की बहन बिग बॉस हाउस में एंट्री करती हैं. वहीं सभी घरवालों से मिलती हैं और मुनव्वर को देखकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि बहुत रोता है मेरा भाई. आगे वह मन्नारा चोपड़ा और आयशा खान से मिलती हैं. हालांकि इतनी खास बातें नहीं होती. 

प्रोमो में आगे मुनव्वर से उनकी बहन कहती हैं कि आयशा को जो करना था वो उसने कर लिया है. लेकिन कम से कम सामने वाले को यह तो एहसास दिलाओ कि तुमने मेरे साथ कितना गलत किया है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो आयशा खान ने खुलासा किया कि मुनव्वर ने उनके साथ धोखा किया और एक बार में कई लड़कियों को डेट किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलते हैं और अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए कई इन्फ्लूएंसर्स को अप्रोच किया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुनव्वर नाजिला के साथ रिश्ते में नहीं रहना चाहते थे और उनके साथ रिश्ता आगे बढ़ाना चाहते थे. हालांकि मुनव्वर इस पूरी बात में माफी मांगते हुए भी नजर आए. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी