इस कंटेस्टेंट के कारण रोए मुनव्वर फारुखी, ईशा से बोले- आप उससे सवाल भी नहीं कर सकते...

Munawar faruqui Cries: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर फारुखी रोते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसका कारण मन्नारा चोपड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss 17 New Promo: मन्नारा के कारण रोते हुए दिखे मुनव्वर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान की डांट मन्नारा चोपड़ा को सुनने को मिली. इतना नहीं होस्ट ने मुनव्वर फारुखी को भी अपना गेम खेलने और मन्नारा को ना समझाने की बात कही. इसके बाद काफी ड्रामा देखने को मिला. लेकिन अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर अपनी दोस्ती का जिक्र ईशा मालवीय से करते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं वह रोते हुए भी दिखते हैं. प्रोमो को देखने के बाद फैंस उन्हें कहते दिख रहे हैं कि अब उन्हें मन्नारा की असलियत पता चल गई है तो यह सब खत्म करें.  

प्रोमो में ईशा मालवीय के साथ मुनव्वर फारुखी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि मन्नारा से क्या उम्मीद की जाए. आप उससे सवाल भी नहीं कर सकते, अगर आप एक दोस्त हैं तो आपको भी ज़िम्मेदार होना होगा. इस पर ईशा कहती हैं कि वह बच्ची नहीं है. वह आपकी तरह दोस्ती नहीं समझती. उसके लिए आपको सबसे अच्छा दोस्त कहना बहुत ही आम बात है. ना कोई सीरियस बात. इसके बाद मुनव्वर रोने लगता है, जिस पर ईशा कहती है कि तुम्हें रोने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही मुनव्वर फारुखी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती बनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर मुन्नारा ट्रैंड करता रहता है. लेकिन बीते कुछ हफ्तों से फैंस को मन्नारा चोपड़ा का बिहेवियर कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. वहीं सलमान खान ने भी लेटेस्ट वीकेंड का वार में उन्हें वॉर्निंग देते हुए समझाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?