Bigg Boss 16: एमसी स्टेन ने शालीन भनोट को दी थी जान से मारने की धमकी, अब माता-पिता को सता रहा है यह डर

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन ने शालीन भनोट को धमकी तो मम्मी-पापा ने लिखा ओपन लेटर, बोले- हम परेशान हैं...

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Bigg Boss 16: एमसी स्टेन की धमकी से परेशान हुई शालीन के मम्मी-पापा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में एनसी स्टेन ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं जो अभी तक टीम में खेलते आए हैं. लेकिन जब भी कभी मौका आया है तो उन्होंने जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है और वह शो में कभी भी एंटरटेन करते नजर नहीं आए हैं. वह या तो गालियां देते दिखते हैं या फिर दूसरों का मजाक बनाते हैं. एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, निम्रत कौर आहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर अभी तक साजिद खान की टीम के तौर पर खेलते नजर आ रहे हैं. अब इसमें एक नया नाम सौंदर्या शर्मा का भी जुड़ गया है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी साजिद खान की मंडली के एमसी स्टेन कप्तान बने. घर में खूब हंगामा हो रहा है. लेकिन हाल ही के एपिसोड में उनकी और शालीन भनोट की जमकर लड़ाई हुई थी. इसमें दोनों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज भी की. लेकिन एमसी स्टेन ने तो शालीन भनोट को अपने फैन्स की ही धमकी दे डाली. जिसके बाद से एनसी स्टेन के फैन क्लब शालीन भनोट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर धमका रहे हैं. इसी को देखते हुए शालीन भनोट के माता-पिता ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर ओपन लेटर लिखा है. 

शालीन भनोट के इंस्टाग्राम एकाउंट से उनकी मम्मी पापा ने ओपन लेटर लिखा है, 'नमस्ते और हमारे बेटे शालीन पर आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. शालीन ने वास्तव में इस अद्भुत यात्रा के लिए साइन अप किया है, जिसमें ढेर सारी चुनौतियां हैं. हमें यकीन है कि वह दिलों को जीतकर सामने आएंगे. हालांकि, हम परेशान हैं! कल रात हमारे बेटे को राष्ट्रीय टेलीविजन पर जान से मारने की धमकी मिलते देखना चिंताजनक रहा. एपिसोड के बाद, प्रशंसकों के माध्यम से धमकियां आना जारी हैं और हमें आश्चर्य है कि यह कैसे ठीक है? यह एक रियलिटी शो है लेकिन हर चीज के बावजूद यह मनोरंजन के लिए है. हम इस में जीवन और मृत्यु और जान से मारने की धमकी क्यों ला रहे हैं? हमारा परिवार वास्तव में चिंतित है और हम जानना चाहते हैं कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी अनुमति कैसे दी जा सकती है? हमें अपने बेटे, उसकी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है. हमारे लिए हमारे बेटे की खुशी और सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है.शालीन के मम्मी और पापा से.'

Advertisement

इस तरह शालीन के मम्मी पापा ने अपने बेटे को लेकर चिंता जाहिर की है. एनसी स्टेन के टीना दत्ता को नॉमिनेट करने के फैसले के बाद शालीन और एमसी स्टेन में जमकर लड़ाई हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को खूब गालियां भी निकाली थीं. जिसके बाद एमसी स्टेन ने उन्हें बाहर बैठे अपने फैन्स की धमकी दे डाली थी.

Advertisement

वैसे भी एनसी स्टेन ने शो में अभी तक जिस तरह का व्यवहार दूसरोंके साथ किया है, उसे लेकर सलमान खान ने कभी उन्हें कुछ नहीं कहा. जबकि दूसरे कंटेस्टेंट लगातार उनके निशाने पर रहते हैं. यही नहीं, वह एमसी स्टेन के खराब रवैये के बावजूद भी शो में उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING