भक्ति से मां वैष्णों का दिल जीतने वाली 'माता की चौकी' की साक्षी का बदला लुक, एक्ट्रेस मुस्कान की PICS देख नहीं होगा आंखों को यकीन

सहारा वन पर आए माइथोलॉजिकल शो माता की चौकी में नजर आई एक्ट्रेस नैंसी जेम्स को तो आप जानते होंगे, लेकिन इतने सालों में नैंसी का लुक कितना बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतनी बदल गई हैं माता की चौकी की साक्षी यानी मुस्कान नैंसी
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी अभिनेत्रियां हैं, जो छोटे पर्दे पर तो सिंपल सोबर मासूम सी लड़की का रोल निभाती हैं लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत होती हैं. ठीक इसी तरह से यह अदाकारा भी हैं, जो कभी सहारा वन के शो माता की चौकी में माता वैष्णों की भक्ति करते हुए साक्षी के रोल में नजर आती थी, लेकिन अब उनका लुक कितना बदल गया है और वो कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको बताते हैं.

ऑफ शोल्डर लूज शर्ट और ब्लू डेनिम पहने इस एक्ट्रेस की तस्वीर को जरा गौर से देखिए, ये कोई और नहीं बल्कि सहारा वन के फेमस शो माता की चौकी की एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ही है, जो इस तस्वीर में काफी सिजलिंग और खूबसूरत लग रही हैं.

अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें वो व्हाइट, ग्रीन और यलो कलर का लहंगा पहने एक दम धांसू पोज देती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर हाल ही में नैंसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.

 हालांकि, नैंसी के करियर को सबसे बड़ा ब्रेक साल 2008 में सहारा वन पर आए फेमस शो माता की चौकी से मिला, जिसमें उन्होंने 2011 तक काम किया.

Advertisement

मुस्कान नैंसी जेम्स की पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो उन्होंने 22 मार्च 2021 को हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News