मन्नारा चोपड़ा की कजिन को आया ईशा मालवीय की हरकतों पर रिएक्शन, बोलीं- गटर माउथ है....

Bigg Boss 17 Latest Episode: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय की मन्नारा चोपड़ा के लिए कही गई अपमान जनक बातों पर कजिन मीरा चोपड़ा का रिएक्शन आय़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मन्नारा चोपड़ा के सपोर्ट में आईं कजिन सिस्टर
नई दिल्ली:

Mannara Chopra Cousin Angry At Isha Malviya: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. जहां टॉर्चर टास्क में टीम ए यानी मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी द्वारा टीम बी यानी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान डिस्क्वॉलिफाई हो गए. इसके चलते घर में खूब लड़ाई हुई. जहां अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने मन्नारा चोपड़ा पर कई अपमानजनक टिप्पणियां की. वहीं इसके कारण सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर मन्नारा ट्रैंड कर रहा है. वहीं अब उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया है. 

एक्स अकाउंट पर कलर्स टीवी के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को फैन द्वारा शेयर करते हुए मीरा चोपड़ा ने रिएक्शन दिया. उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो में एज शेमिंग के लिए ईशा की आलोचना की और मन्नारा चोपडा का सपोर्ट किया. 

मीरा चोपड़ा ने लिखा, गटर मानसिकता के साथ गदर कंटेंट. ईशा का मुंह गटर जैसा है. अपनी गरिमा बनाए रखने के लिए #बार्बी पर गर्व है. गौरतलब है कि मन्नारा चोपड़ा का असली नाम बार्बी हांडा है. इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी रिएक्शन दिया है. 

बता दें, इस हफ्ते अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान नॉमिनेटेड हैं. जबकि खबरें हैं कि आयशा खान इविक्ट हो गई हैं. वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान किसे सुनाते हैं यह देखना दिलचस्प होता दिख रहा है. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article