राशा थड़ानी के Uyi Amma गाने पर मनीषा रानी ने किया डांस, वीडियो शेयर करते ही फैंस बोले- ओरिजनल से बेहतर...

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की अपकमिंग फिल्म आजाद के ऊई अम्मा गाने पर मनीषा रानी ने जबरदस्त डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
manisha rani dance Video: राशा थड़ानी के गाने पर मनीषा रानी ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म आजाद है, जिसका गाना ऊई अम्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी ने इस गाने पर एक डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. क्लिप में मनीषा रानी ब्लैक कलर के आउटफिट में ड़ांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को देख खुद एक्ट्रेस राशा थडानी ने भी रिएक्शन दिया है, जिसके चलते यह डांस वीडियो चर्चा में है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को शेयर करते हुए मनीषा रानी ने कैप्शन में लिखा, आप लोग डर गए या पिघर गए? इस वीडियो पर राशा थड़ानी ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन देते हुए लिखा, Yeahhh वहीं अन्य कमेंट में एक्ट्रेस ने लिखा, लव दिस.

इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, आप हमेशा इतने आकर्षक कैसे दिखते हैं?. दूसरे यूजर ने लिखा, फायर रानी. तीसरे यूजर ने लिखा, पूजा भट्ट ने सही कहा था आप एंटरटेनिंग हो. लेकिन हीरोईन मटिरियल नहीं हो. चौथे यूजर ने लिखा, वाह मनीषा रानी के फायर मूव्स. परफेक्ट हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, ओरिजनल से भी बेहतर.

गौरतलब है कि अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On Artificial Intelligence: प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में किस तरह से समझाई AI की अहमियत?