महाभारत के 'दुर्योधन' की वाइफ की 10 फोटो, 5वीं देख कहेंगे- इनकी खूबसूरती के आगे एक्ट्रेसेस भी होंगी फेल

Mahabharat Duryodhan wife 10 photos: दूरदर्शन की महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर पुनीत इस्सर की वाइफ की 10 तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mahabharat Duryodhan wife 10 photos : महाभारत के दुर्योधन की वाइफ की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के एक ऐसे कलाकार, जिनका नाम सुनते ही हमें ‘महाभारत' का शक्तिशाली ‘दुर्योधन' याद आ जाता है, वह हैं पुनीत इस्सर. अपनी दमदार आवाज, विशाल कद-काठी और अभिनय की गहराई से उन्होंने न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि एक ऐसा किरदार अमर कर दिया, जिसकी कल्पना किए बिना उनका नाम अधूरा है.हालांकि, उनका करियर अमिताभ बच्चन के साथ हुई एक दुर्घटना से लेकर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, लेकिन पुनीत इस्सर ने हर चुनौती को पार करते हुए एक अभिनेता, निर्देशक और लेखक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर दलजीत पुरी की बेटी और एक्टर सत्यजीत पुरी की बहन दीपाली से शादी की है.

दीपाली राइटर हैं. उन्होंने पुनीत द्वारा निर्देशित फ़िल्में "गर्व: प्राइड एंड ऑनर" (2004) और "आई एम सिंह" (2011) लिखी हैं.

कपल के दो बच्चे बेटी निवृति इस्सर और बेटा सिद्धांत इस्सर हैं, जिनके साथ पुनीत इस्सर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उन्हें फैंस का प्यार जरुर मिलता है.

पुनीत इस्सर की बात करें तो वह एक भारतीय एक्टर, लेखक, निर्देशक और मार्शल आर्टिस्ट हैं, जिनका जन्म 6 नवंबर 1959 को पंजाब में हुआ. पुनीत इस्सर ने 'कुली' (1983), 'बॉर्डर', और 'गांधी टू हिटलर' जैसी फिल्मों में काम किया.

'बिग बॉस-8' में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दिए. इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया, जिनमें 'आई एम सिंह', 'गर्व', और 'हीरो: द लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' शामिल हैं.

पुनीत इस्सर को लोग 'महाभारत' टीवी सीरियल में ‘दुर्योधन' की दमदार भूमिका निभाने के लिए याद करते हैं. भारतीय टेलीविजन के इतिहास में, बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' को सिर्फ एक शो के रूप में नहीं, बल्कि एक धार्मिक घटना के रूप में याद किया जाता है.

इस महागाथा के हर किरदार को उसके कलाकार ने अपनी आत्मा से जिया था, पुनीत इस्सर भी उन्हीं में से एक हैं. पुनीत इस्सर को यह रोल कैसे मिला था, इसका किस्सा भी दिलचस्प है. यह किस्सा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.

जब बी.आर. चोपड़ा ने 'महाभारत' के लिए कलाकारों का चयन शुरू किया, तो पुनीत इस्सर ने भीम के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. अपनी विशाल कद-काठी और शानदार कद-काठी की वजह से वह इस रोल के लिए बिलकुल फिट थे. हालांकि, पुनीत का दिल दुर्योधन के किरदार पर अटका हुआ था.

Advertisement

उन्हें दुर्योधन का किरदार ज्यादा पसंद था, क्योंकि वे जानते थे कि यह किरदार सिर्फ ताकत का नहीं, बल्कि अहंकार, कूटनीति और एक गहरी मनोवैज्ञानिक जटिलता का प्रतीक था. जब उन्होंने चोपड़ा से दुर्योधन का किरदार मांगा, तो उन्हें बताया गया कि दुर्योधन के लिए उनका शरीर बहुत विशाल है.

इस बात से पुनीत निराश नहीं हुए, बल्कि उन्होंने एक साहसी फैसला लिया. उन्होंने अपने आप को दुर्योधन के दुबले-पतले और तेज-तर्रार लुक में ढालने के लिए बहुत मेहनत की.

Advertisement

पुनीत ने कई दिनों तक अपनी डाइट कम की और मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करके अपने शरीर को सुडौल और फुर्तीला बनाया. उनका मकसद था दुर्योधन के किरदार के लुक में खुद को ढालना.

कई दिनों के बाद जब पुनीत इस्सर दोबारा बी.आर. चोपड़ा के पास गए, तो चोपड़ा उन्हें एक पल के लिए पहचान नहीं पाए. जब उन्हें पता चला कि यह वही पुनीत हैं, तो वह उनकी लगन और समर्पण से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिना सोचे-समझे उन्हें दुर्योधन का रोल दे दिया. पुनीत की यह मेहनत रंग लाई और दुर्योधन का किरदार आज भी उनकी पहचान है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
बिना FASTag वालों को नहीं देना होगा डबल Toll Tax! जानिए सरकार के नए ऐलान के बारे में