Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास...आज से शुरू, जानें कब और कहां देख सकेंगे स्मृति का सीरियल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दोबारा लेकर आ रही हैं. ये शो आज से शुरू होने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये शो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: कब और कहां देख सकते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
नई दिल्ली:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर 25 साल पहले एक आइकॉनिक शो लेकर आईं थीं जिसने हर घर में अपनी जगह बना ली थी. ये शो 8 साल तक चला था और इसके एक-एक किरदार ने अपनी अलग पहचान बना ली थी. हम जिस शो की बात कर रहे हैं वो है क्योंकि सास भी कभी बहू थी. स्मृति ईरानी इस शो में तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आईं थीं. एकता कपूर अब 25 साल बाद फिर इस शो को लेकर आ रही हैं. खास बात ये है कि इसके साथ ही लोगों की तुलसी यानी स्मृति ईरानी भी वापसी कर रही हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 आज से यानी 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. अगर आप इस शो का पहला एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं तो जान लीजिए इसे कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां देख सकते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आज रात 10:30 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस शो का टेलिकास्ट स्टार प्लस पर होने वाला है. इसके साथ ही इस एपिसोड को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अगर आपके पास जियो टीवी है तो आप ऑनलाइन भी स्टार प्लस चैनल पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी रात को देख सकते हैं.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ट्रेलर

Advertisement

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की स्टारकास्ट

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो शो में पुरानी कास्ट के साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं. शो में पुरानी कास्ट की बात करें तो स्मृति ईरानी के अलावा अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, ऋतु चौधरी और कमालिका गुहा ठाकुरता नजर आने वाले हैं. वहीं नई कास्ट की बात करें तो 7 नए चेहरों की एंट्री हुई है. जिनमें अमन गांधी, रोहित सुचांती, तनिषा मेहता, अंकित भाटिया, प्राची सिंह, बरखा बिष्ठ की शो में एंट्री हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Flash Flood तो Uttarakhand में Landslide, कब मिलेगी राहत? |X Ray Report