कुशाल टंडन ने 13 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ रिश्ता किया कंफर्म, बताया शादी का क्या है प्लान

Kushal Tandon Shivangi Joshi Relationship Confirms: बरसातें मौसम प्यार का सीरियल एक्टर कुशाल टंडन ने को स्टार शिवांगी जोशी से अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kushal Tandon Shivangi Joshi: कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ रिश्ता किया कंफर्म
नई दिल्ली:

Kushal Tandon Confirms Relationship with Shivangi Joshi: बरसातें मौसम प्यार का सीरियल 39 वर्षीय एक्टर कुशाल टंडन ने हाल ही में 13 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से अपना रिश्ता कंफर्म किया है. हालांकि बीते दिनों दोनों के रिलेशनशिप में होने के खबरें जोरों पर थीं. लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की और यह भी बताया कि उनके शादी को लेकर क्या प्लान्स हैं. शिवांगी जोशी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उनके पेरेंट्स की बहू ढूंढने की तलाश खत्म हो गई है.

एक्टर बोले- मैं अभी तुरंत शादी नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं प्यार में जरुर हूं. हम धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं. मेरी मम्मी चाहती है कि मेरी जल्दी शादी हो जाए और उनका बस चले तो मेरी शादी आज ही करवा दें. वैसे देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है है कभी भी. लेकिन बेस्ट पार्ट यह है कि  उनके अच्छी लड़की की तलाश अभी के लिए खत्म हो गई है. 

गौरतलब है कि कुशाल और शिवांगी जोशी सोनी टीवी के शो बरसातें- मौसम प्यार का में नजर आए थे. दोनों को सेट पर प्यार हुआ और तब से वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि शिवांगी जोशी ने कुशाल को डेट करने करने के बारे में कुछ नहीं कहा है. हालांकि फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले डेटिंग की खबरों के दौरान शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो कि उनके थाइलैंड वेकेशन का था. क्लिप में कुशाल अपनी को स्टार शिवांगी को गाल पर किस करते हुए नजर आए थे. वहीं दोनों की शादी की खबरें भी बीते दिनों चर्चा में थीं. लेकिन कपल ने इसे अफवाह बताया था.  

Featured Video Of The Day
Donald Trump: China को झटका, WHO से हुए बहार, पहले ही दिन ट्रंप की ये कैसी ललकार | America | PM Modi