Anupamaa: कुमार सानू के आने से जगेगा अनुज-अनुपमा का प्यार, माया की जलन देख #MaAn फैंस बोलेंगे- 'अब पड़ी दिल में ठंडक'

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर अनुपमा और अनुज के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Anupamaa: कुमार सानू के आने से जगेगा अनुज-अनुपमा का प्यार
नई दिल्ली:

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में धीरे-धीरे माया की अनुज पर पकड़ कमजोर होती जा रही है. जहां अनुज अपना प्यार दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है तो वहीं अनुपमा भी माया की बातों का करारा जवाब देती हुई दिख रही है. हालांकि बरखा उसके साथ मिलकर अनुज अनुपमा को दूर रखने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर #MaAn फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. 

सीरियल में अब तक आपने देखा कि गुरुमां समर और डिंपी की शादी में आकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं. वहीं अनुपमा अपने परिवार से उन्हें मिलवाती हैं. इसी खुशी के अवसर पर गुरुमां, अनुपमा को अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी बनाती है, जिसे सुनकर नकुल को जलन होती है. जबकि शाह और कपाड़िया परिवार काफी खुश होता है. वहीं अनुज भी अनुपमा को तहेदिल से बधाई देता है. 

इसी बीच सीरियल के नए प्रोमो में अनुज, समर और डिंपी की शादी में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर कुमार सानू की एंट्री होती है और वह अपना पॉपुलर गाना दिल है कि मानता नहीं गाते हैं, जिस पर पूरी फैमिली डांस करती है. अनुज और अनुपमा भी साथ में कपल डांस करते हैं, जिसे देखकर माया का गुस्से का पारा चढ़ते हुए दिख रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद अनुपमा और अनुज के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. 

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: हार से लालू परिवार में भगदड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon