जवानी के दिनों में ऐसी दिखती थी गोपी बहू की गुस्सैल सास कोकिला बेन, फोटो देख पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- OMG मॉडल !

क्या आप जानते हैं जवानी में गोपी की सास कोकिला बेन यानी कि रूपल पटेल भी बेहद मासूम और सौम्य नजर आती थीं. उनकी एक पुरानी फोटो वायरल हो रही हैम जिसमें उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोकिला बेन की जवानी के दिनों की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

रसोड़े में कौन था. कड़क आवाज और सख्त अंदाज में ये सवाल पूछने वाली कोकिला बेन तो आपको याद ही होंगी. टीवी पर आने वाले डेली सोप साथ निभाना साथिया में रूपल पटेल ने एक सख्त लेकिन ममतामयी सास का किरदार अदा किया था. उसके बाद से वही सख्ती और अक्खड़पन वाली इमेज उनके साथ जुड़ गई. पर क्या आप जानते हैं बचपन में कोकिला बेन यानी कि रूपल पटेल भी बेहद मासूम और  सौम्य नजर आती थीं. उनकी एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम  पर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है.

बचपन  में ऐसी दिखती थीं कोकिला बेन

विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोकिला बेन यानी कि रूपल पटेल  की एक इमेज शेयर की है. इस तस्वीर में रूपल पटेल की उम्र काफी कम नजर आ रही है. लेकिन उनके घने बाल, मोटी बौहें और बड़ी बड़ी आंखों के साथ ही थोड़ी सी टेढ़ी स्माइल करते हुए नजर आने वाला चेहरा देखकर ये आसानी से पहचाना जा सकता है कि ये रूपल  पटेल ही हैं. जिनकी तस्वीर देख बहुत से यूजर्स वही वायरल सवाल पूछ रहे हैं कि रसोड़े में कौन था.  एक यूजर ने लिखा कि बचपन की फोटो देखकर भी ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये रूपल पटेल हैं.

Advertisement

जल्द करेंगी वापसी

रूपल पटेल के टीवी पर सफर की शुरुआत हुई थी साल 1999 में गुब्बारे से. इसके एक एपिसोड में दिखने के बाद वो शगुन सीरियल में लाखी बनी हुई नजर आईं. इसके बाद उन्होंने कुछ और सीरियल में काम किया.  लेकिन साथ निभाना साथिया में कोकिला बेन के किरदार ने उन्हें घर घर तक फेमस कर दिया. साथ निभाना साथिया 2 में भी उनका किरदार वैसे ही कड़क सास का रहा. इसके बाद वो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान और तेरा मेरा साथ रहे में  नजर आईं. अब एक बार फिर वो स्टार प्लस के एक सीरियल के जरिए वापसी करने वाली हैं. खबर है कि बहुत जल्द वो फिर से किसी खास किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya