Koffee With Karan Season 7: ईशान खट्टर ने आनन्या पांडे से ब्रेकअप करने की बताई वजह बोले- वह बहुत... 

कॉफी विद करण शो इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बना हुआ है. हाल ही में कैटरीना कैफ अपने को स्टार, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नए एपिसोड में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Koffee With Karan Season 7: ईशान खट्टर ने आनन्या पांडे से ब्रेकअप करने की बताई वजह बोले- वह बहुत... 
ईशान खट्टर ने आनन्या पांडे से ब्रेकअप करने की बताई वजह
नई दिल्ली:

कॉफी विद करण शो इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बना हुआ है. हाल ही में कैटरीना कैफ अपने को स्टार, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नए एपिसोड में नजर आईं. इस दौरान करण ईशान से अनन्या के साथ ब्रेकअप के बारे में बात करते हैं. अनन्या ने केजो के शो में अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था जिसके बाद भी सवाल उठ रहे हैं इस पर ईशान कहते हैं कि हाल ही में रिलेशनशिप खत्म हुआ है, लेकिन मैं अनन्या को अपने जीवन का सबसे अच्छा दोस्त मानता हूं मैं चाहता हूं कि वे जीवन के अंत तक मेरी दोस्त बनी रहें. वह बेहद ही अच्छी इंसान हैं, काफी स्वीट है.

आपको बता दें कि अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने फिल्म खाली पीली में साथ में काम किया था. उसी दौरान दोनों रिलेशनशिप में आए. वहीं दोनों मालदीव भी वेकेशन मनाने गए थे. बता दें कि दोनों अभी हाल ही में अलग हुए हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबर केजो के शो के शो से ही फैन्स को पता चली हैं. पहले एपिसोड में जब उन्होंने अनन्या से पूछा कि क्या दोनों अलग हो गए हैं. जिसके बाद अनन्या ने करण को इसका जवाब देना ठीक नहीं समझा था.

इतना ही नहीं ईशान अनन्या से पहले जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे थे. धड़क स्टार एक दूसरे को पसंद करते थे. दोनों ने साथ में अपना फिल्मी सफर शुरू किया. वहीं ये दोनों भी जल्द ही अलग हो गए थे. वहीं जब करण ने ईशान से पूछा कि आपके फोन नें जाह्नवी का नाम किस नाम से सेव है. जिसके बाद वे कहते हैं कि उनके फोन में जाह्नवी का नाम जाह्नवी बोनी कपूर के नाम से सेव है. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf पर Supreme Court में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ? | वक्फ | Waqf Act | CJI | Kapil Sibal