करोड़पति बनना चाहते हैं तो ना गंवाएं ये मौका, बिग बी के हाथों मिल सकता है चेक

कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो मौका अभी भी हाथ में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 16 की शुरुआत हो चुकी है, जानिए आप कैसे बन सकते हैं शो का हिस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

 KBC यानी कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हो चुकी है. यकीनन आप सभी सोनी लिव ऐप पर इस गेम शो को इंजॉय कर रहे होंगे. अगर आपने इस साल शो में शामिल होने का मौका गंवा दिया है या आप किसी तरह से बस एक बार शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये मौका केवल आपके लिए है. सोनी लिव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने जानकारी दी कि केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. इसके लिए आप सोनी लिव ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

प्रोमो में एक कंटेस्टेंट की कहानी दिखाई गई जिसने बताया कि उसके गांव में किसी के भी घर में बाथरूम नहीं है. उन्होंने बताया कि गांव में एक तालाब है जहां सभी महिलाएं जाती हैं खुले में नहाती हैं. जयंता दुले ने बताया कि गांववाले नहीं समझते कि घर में बाथरूम होना कितना जरूरी है. जयंता गांववालों की इस सोच को बदलना चाहते हैं. जयंत की ये बात सुन बिग बी भी हैरान रह गए. उन्होंने जयंता की बात को सपोर्ट करते हुए कहा कि उनकी ये पहल बहुत ही अच्छी है क्योंकि उनके गांव में जो कुछ भी हो रहा है वो ठीक नहीं है.

बता दें कि ये केबीसी का 16वां सीजन है और इसकी शुरुआत 12 अगस्त से हुई है. अगर आप टीवी पर ये एपिसोड देखना मिस कर गए हैं तो आप सोनी लिव ऐप पर भी इसे देख सकते हैं. साथ ही साथ केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए शो का हिस्सा बनने के लिए भी सोनी लिव ऐप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action Uttarakhand: Dhami सरकार का बुलडोजर! हरिद्वार में अवैध मजार ध्वस्त | CM Yogi