काव्या के पिता की इज्जत बचाने के लिए अधिराज ने उठाया ऐसा कदम कि फैंस बोले- पति हो तो ऐसा

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon New Promo: सुंबुल तौकीर खान के सीरियल काव्या में नया ट्विस्ट देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काव्या सीरियल के नए प्रोमो ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली:

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon New Promo: सुंबुल तौकीर खान और मिशकट वर्म की सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून सीरियल में फैंस की फेवरेट बनी हुई है. वहीं लेटेस्ट ट्रैक ने तो फैंस को सीरियल को बेस्ट शो कहने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिराज ने अपनी पत्नी काव्या के सम्मान के लिए एक ऐसा कदम उठाया है कि फैंस भी कहने लगे हैं पति हो तो ऐसा. आइए आपको बताते हैं सीरियल के नए प्रोमो की झलक...

अब तक आपने देखा कि सीरियल काव्या में अधिराज के पिता काव्या के पिता के साथ एक चाल चलते हैं, जिसके चलते उन्हें मेहमानों के सामने बेइज्जती का सामना करना पड़ता है. इसके बाद पत्नी के पिता का सम्मान बचाने के लिए अधिराज स्टेज पर लड़की के गेटअप में डांस करता हुआ नजर आता है, जिसे देखकर सभी हैरान हो जाते हैं. वहीं अपने ससुरजी का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब देता है, जिसके चलते काव्या उसे गले लगा लेती है. 

गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर खान को इमली सीरियल में भी काफी पसंद किया गया था. वहीं बिग बॉस में भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके बाद अब फैंस काव्या सीरियल को भी खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article