बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर रोहित शेट्टी के सामने करणवीर को आया गुस्सा, श्रुतिका से बोले- बहुत कह दिया तुमने अब...

Bigg Boss 18 Today Episode Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में एकता कपूर के बाद रोहित शेट्टी शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को श्रुतिका पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Today Episode Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि एकता कपूर और रोहित शेट्टी क्लास लेते हुए नजर आएंगे. बीते एपिसोड में जहां टीवी क्वीन ने रजत दलाल और चाहत पांडे पर तंज कसे तो वहीं शनिवार के एपिसोड में रोहित शेट्टी का वार सारा आरफीन खान और करनवीर मेहरा पर पड़ता हुआ दिखने वाला है. इसकी झलक बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला है, जिसमें वह फिल्ममेकर को दोनों कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए देखा जा सकता है. 

प्रोमो में रोहित शेट्टी, करणवीर मेहरा से कहते हैं कि वह किसी भी फाइट का हिस्सा नहीं ले रहा है. वह कहते हैं, करण ऐसे अब दिखाई देने लगा है कि घर पे मुद्दा होता है, आप उसमें घुसते नहीं हो. जैसे आपने श्रुतिका को बोला बीच में मत घुस, मजा ले. इस पर श्रुतिका कहती हैं, ऐसे मुड़के देखने के लिए तैयार था और बोल रहा था, उन्हें करने जो वो कर रहे हैं. 

Advertisement

इस पर करणवीर कहता है, श्रुतिका, बहुत कह दिया तुमने, अब मुझे कहने दो. इस पर रोहित कहते हैं, आपके प्लान के चक्कर में गेमप्ले के चक्कर में आप लॉस्ट लग रहे हो. आगे वह उन्हें गेम का पार्ट बनने के लिए कहते नजर आते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि यह जरुरी था. 

Advertisement

गौरतलब है कि करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी के लेटेस्ट सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वह बिग बॉस 18 में फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास