कपिल शर्मा पहुंचे भोपाल के शिव मंदिर, शेयर किया वीडियो और लिखा-हर हर महादेव...

किस किस से प्यार करूं की शूटिंग में बिजी कपिल शर्मा ने भोपाल के भोजपुर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा पहुंचे भोपाल के भोजपुर के शिव मंदिर में
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भोपाल के भोजपुर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. 'फिरंगी' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी धार्मिक यात्रा की एक क्लिप शेयर की. वीडियो में कपिल शर्मा अपने फैंस का अभिवादन करते और मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला की प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजा भोज द्वारा 11वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर वास्तुकला की एक उत्कृष्ट कृति है. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "भोजपुर शिव मंदिर भोपाल से आशीर्वाद भेज रहा हूं, जिसे राजा भोज ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था, यह वास्तुकला की एक उत्कृष्ट कृति है. अगर आप भोपाल में हैं, तो ज़रूर जाएं...हर हर महादेव."

कपिल शर्मा फिलहाल अपनी 2015 की फिल्म "किस किसको प्यार करूं" के दूसरी पार्ट में व्यस्त हैं. सीक्वल इस साल जनवरी में फ्लोर पर आया था. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस प्रोजेक्ट का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है. 

Advertisement

इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिग्गज जोड़ी अब्बास-मस्तान फिर से साथ नजर आएंगे, जिन्होंने पहले पार्ट का निर्देशन किया था. एक्टर मनजोत सिंह, जिन्हें "फुकरे", "ओए लकी! लकी ओए!”, “ड्रीम गर्ल” और “वाइल्ड वाइल्ड पंजाब” जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस निमृत कौर भी इस ड्रामा की कास्ट में शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा, लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री निमृत कौर भी कथित तौर पर “किस किसको प्यार करूं 2” की कास्ट में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही हैं. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि निमृत को सीक्वल का हिस्सा बनाने के बारे में चर्चा चल रही है. 

Advertisement

एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, “किस किसको प्यार करूं 2 की कास्ट में निमृत कौर अहलूवालिया के शामिल होने के बारे में चर्चा चल रही है. हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन उनका नाम निश्चित रूप से एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आया है. उनकी लोकप्रियता और आकर्षण को देखते हुए, वह फिल्म की कास्ट में एक बेहतरीन जोड़ी होंगी.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan 2 Watches क्यों पहनते हैं? वजह कर देगी हैरान!