कहानी घर घर की सीरियल की स्टारकास्ट का 20 साल बाद, रीयूनियन, बाबूजी का बदला लुक तो पार्वती के इस करीबी को फैंस करने लगे मिस

इस रीयूनियन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और उसे अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया. आप भी देखिए वही वीडियो हो सकता है आपको भी दो दशक पहले आने वाले उस सीरियल की यादें ताजा हो जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीब बीस साल बाद हुई कहानी घर घर की सीरियल के स्टार्स की रीयूनियन
नई दिल्ली:

कुछ यादें ऐसी होती हैं जो कभी भुलाई नहीं जा सकतीं, फिर वो चाहें साथ किए हुए काम की हों या कभी रूठने मनाने की हों. कभी प्रायवेट चैनल पर आने वाले सीरियल कहानी घर घर की के स्टार्स एक साथ मिले तो पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ मजेदार पल भी साथ बिताए. इस रीयूनियन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और उसे अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया. आप भी देखिए वही वीडियो हो सकता है आपको भी दो दशक पहले आने वाले उस सीरियल की यादें ताजा हो जाएं.

इस तरह सेलिब्रेट की रीयूनियन

इंस्टाग्राम पर इंडिया फोरम नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कहानी घर घर की सीरियल की स्टार कास्ट नजर आ रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पार्वती, पल्लवी और बाबूजी सहित सीरियल की पूरी गैंग एक साथ. एक ऐसी रीयूनियन जो हमें में टीवी के उस गोल्डन  ईरा में वापस ले गई. ये प्योर नॉस्टालजिया है. इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि पहले सब लोग एक साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. लेकिन फोटो क्लियर नहीं दिखती. तब सब अपने अपने चश्में निकालकर लगाते हैं. तब उन्हें फोटो पसंद आती है. 

Advertisement

ऐसी थी सीरियल की कहानी

कहानी घर घर की नाम का सीरियल साल 2000 में स्टार प्लस पर आया करता था. उस दौर में टीवी पर आने वाले दूसरे सीरियल्स की तरह ये भी फैमिली ड्रामा बेस्ड कहानी ही थी. जिसमें साक्षी तंवर लीड रोल में थी. वो घर की एक आदर्श बहू होती हैं. उनके अलावा किरण करमाकर, श्वेता क्वात्रा, रिंकु करमाकर, अली असगर जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. सीरियल विश्वनाथ अग्रवाल की बेटों और उनके परिवार की कहानी थी. जिसमें बार बार उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन घर के मेंबर्स मिलकर हर मुश्किल से निपटते हैं और साथ रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: एक अफवाह और 6 मौतें! मनसा देवी हादसे की Inside Story, किसकी लापरवाही?
Topics mentioned in this article