जोधा अकबर की जोधा ने 66 साल पुराने गाने पर किया खूबसूरत डांस, परिधि शर्मा का वीडियो देख फैंस भी कहेंगे- अकबर भी करेंगे तारीफ...

Jodha Akbar Actress Paridhi Sharma Dance: जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभाकर परिधि शर्मा वायरल हो गई थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधा अकबर की जोधा ने का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जोधा अकबर शो बहुत हिट साबित हुआ था. इस शो में रजत टोकस और परिधि शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. परिधि को शो में बहुत पसंद किया गया था. जोधा अकबर के बाद परिधि कई शोज में आ चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. परिधि को डांस का बहुत शौक है और वो वीडियो शेयर करती रहती हैं. परिधि ने अरे जा रे हट नटखट गाने पर डांस किया है. उनका ये वीडियो फैंस को खूब पसंद हो रहा है.

परिधि ने किया डांस

परिधि येलो साड़ी पहन डांस करती नजर आ रही हैं. उनके गालों पर गुलाल भी लगा हुआ है. वो खूब मस्ती में डांस कर रही हैं और उनके एक्सप्रेशन बहुत ही प्यारे हैं. वो जा रे हट नटखट गाने पर खूब एंजॉय कर रही हैं. परिधि की इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. परिधि ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अरे जा रे हट नटखट.

फैंस हुए खुश

परिधि के इस डांस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-आपका ये हुनर भी कमाल का है जोधा बेगम. एक ने लिखा- नटखट लड़की का नटखट डांस. एक ने लिखा- प्रीटी गर्ल जोधा. एक ने लिखा- हम आपको आज भी जोधा के नाम से जानते हैं. एक ने लिखा- आपका सीरियल आज भी देख रहे हैं.

परिधि ने अपनी टीवी के करियर में कई सीरियल्स में काम किया है. वो जोधा अकबर के बाद पटियाला बेब्स, जन जननी मां वैष्णो देवी और चीकू की मम्मी दूर की जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं. हर सीरियल में परिधि ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया था मगर लोग उन्हें आज भी जोधा बेगम ही कहते हैं. उनकी फोटोज पर भी जोधा बेगम कहकर ही कमेंट करते हैं.

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: ED के आरोप, क्या ममता I-PAC Office से ले गईं 'सबूत'? | TMC | Bengal
Topics mentioned in this article