Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी के सामने अभिषेक से बात करने में अनकंफर्टेबल होती हैं जिया शंकर! कहा- "लड़ाई में वह आग में... "

बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान से बात करते हुए जिया शंकर ने मनीषा रानी के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में जिया शंकर ने कही ये बात
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार आ गया है, जिससे पहले हफ्ते की शुरुआत में जहां कंटेस्टेंट अपने फैमिली मेंबर्स को देखकर इमोशनल हुए तो वहीं लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक मल्हन के बीच लड़ाई देखने को मिली. इसके अलावा दोस्तों में भी सबसे बड़ा चेंज देखने को मिला, जो था जिया शंकर का अभिषेक, मनीषा रानी और एल्विश यादव को कैप्टंसी में सपोर्ट करना. लेकिन हाल के एपिसोड में जिया शंकर, अभिषेक मल्हन से मनीषा रानी के सामने बात करने में अनकंफर्टेबल महसूस करने की बात कहती है, जिसे सुनकर फैंस ही नहीं दर्शकों को झटका लगा है. 

लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश सचदेव से अभिषेक मल्हन की लड़ाई के बाद जिया शंकर बात करती है. दरअसल, अभिषेक से जद हदीद के साथ उनकी बातचीत के बारे में जिया पूछने पर फुकरा इंसान कहते हैं, “ज्यादा कुछ नहीं लेकिन हम आम तौर पर आपके बारे में बात कर रहे थे कि हमें पता होना चाहिए कि क्यों कुछ लोग आपके साथ हैं. इस पर जिया कहती हैं, “मुझे उम्मीद है कि वह घर से बाहर जाने के बाद शो देखेंगे और उम्मीद है कि कोई उनके लिए शो को ट्रांसलेट करेगा.  तभी उसे समझ आएगा कि मैंने उसके बारे में कभी कोई गलत बात नहीं कही. उन्होंने आपको सुरक्षित रहने के लिए कहा है?'' 

Advertisement

अभिषेक ने आगे कहते हैं, ''देखें तो मेरे मन में भी कुछ ऐसे विचार आते हैं कि जाहिर तौर पर मुझे किसी पर भरोसा करने में समय लगता है. नहीं, मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा हूं. सुनो, मैने मनीषा से भी यही कह रहा था कि जब खेल की बात आएगी तो मैं किसी भी दिन जिया, मनीषा और एल्विश को चुनूंगा. जैसे कि उसने मेरे लिए किया है. लेकिन जब आपको पर्सनली जानने की बात आती है तो मुझे यकीन नहीं होता कि मैं आपको इससे बेहतर जानता हूं या नहीं.'' 

Advertisement

इस पर जिया रोककर कहती है, ''अभिषेक मुझे बहुत दुख होगा अगर तुम कहोगे कि इतने समय के बाद भी तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है. नहीं, आप ना कह सकते हैं क्योंकि मैं भी आपको पर्सनली अच्छी तरह से नहीं जानती क्योंकि हमने कभी एक साथ बैठकर एक-दूसरे के बारे में बात नहीं की है. शुरू में भी जब मनीषा आकर बैठती थी तो मैं कुछ बातें कहती थी, जो बाद में मनीषा झगड़े में कहती थी कि जिया ने ये किया है, वो किया है. तो होता यह है कि वह लड़ाई में आग में घी डालने का काम करती है. इसके बाद मैंने तुम्हारे पास बैठना बंद कर दिया है. और अगर आसपास मनीषा है तो मैं उस वक्त बात नहीं करूंगी. ऐसा नहीं है कि मैंने इस बारे में मनीषा से बात नहीं की है लेकिन अब वह मुझे जानने की कोशिश कर रही है.'' 

Advertisement

जिया शंकर और अभिषेक मल्हन की बात को सुनकर मनीषा रानी इस बारे में एल्विश यादव को पूरी बात बताती है. वहीं कहती है कि उसे ऐसा लगता है कि जिया को सिर्फ अभिषेक में दिलचस्पी है. लेकिन अभिषेक की वजह से उसे हमारे साथ बैठना पड़ता है.

Advertisement

आलिया की सगाई में खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान का जश्न

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?