बिग बॉस 17 में नावेद के बाद हुआ दूसरा इविक्शन, कंटेस्टेंट का नाम जानकर फैंस कहेंगे- ये तो होना ही था

Jigna Vora Evicted From Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में नावेद सोल के बाद नॉमिनेटेड पांच कंटेस्टेंट में से एक घरवाला घर से बेघर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Jigna Vora Evicted: एक ही हफ्ते में हुआ बिग बॉस 17 में दूसरा इविक्शन
नई दिल्ली:

Jigna Vora Evicted From Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का ये हफ्ते दिलचस्प रहा, जिसमें नावेद सोल के शॉकिंग इविक्शन को बिग बॉस फैंस ही नहीं घरवालों को झटका दिया. वहीं आने वाले हफ्ते में चार और कंटेस्टेंट के इविक्ट होने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन अब खबरें आईं हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना खान, तहलका और जिग्ना वोरा में से एक कंटेस्टेंट इविक्ट हो गया है. हालांकि नाम जानकर फैंस को झटका लगने नहीं वाला है. 

खबरों की मानें तो नावेद सोल के बाद जिग्ना वोरा बिग बॉस 17 हाउस से इविक्ट हो गई हैं, जिसे सुनकर फैंस को हैरानी नहीं होगी. दरअसल, हाल ही में जब नॉमिनेटेड कंटेसस्टेंट का ऐलान हुआ था तो बिग बॉस फैंस ने जिग्ना वोरा का घर से इविक्ट होने का नाम लिया था. इसके चलते फैंस को झटका लगता हुआ नहीं दिखने वाला है. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान, न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री ओरी को दर्शकों से इंट्रो करवाते नजर आ रहे हैं, जिसका प्रोमो दिखा दिया गया है. जबकि दूसरे प्रोमो में विक्की जैन और मुनव्वर फारुखी को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 4: Waqf Amendment Bill | Sudhanshu Trivedi | Trump Tariff | PM Modi-Yunus Meet
Topics mentioned in this article