टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में आते ही झनक की जिंदगी में आएगा भूचाल, अपकमिंग ट्विस्ट देख फैंस बोले- अब हुई कहानी शुरु

Jhanak Written Update In Hindi: झनक सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में झनक और अनिरुद्ध की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jhanak झनक सीरियल का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Jhanak Update In Hindi: 20 नवंबर 2023 को लॉन्च हुए सीरियल झनक ने कुछ ही महीनों में टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में एंट्री कर ली है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसके चलते झनक की जिंदगी में भूचाल आने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ गया है और फैंस एक्साइटेड हो गए हैं कि अब जाकर शो की रियल स्टोरी और रोमांस शुरु होते हुए देखने को मिलेगा. वहीं नए प्रोमो ने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.  

झनक के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो के मुताबिक, अनिरुद्ध और अर्शी की सगाई का जश्न खूब जोर शोर से होगा. लेकिन तेजस अपनी चाल चलेगा और झनक-अनिरुद्ध के शादी की तस्वीरें मेहमानों और परिवार के सामने दिखा देगा. इसके बाद पूरा परिवार हैरान परेशान दिखेगा. इतना ही नहीं अनिरुद्ध से अर्शी सवाल पूछती हुई नजर आएगी. 

गौरतलब है कि 8 मार्च को झनक सीरियल में सृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है, जिसके चलते सीरियल के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश