झनक में लीप से पहले आएगा नया ट्विस्ट, जिंदगी और मौत से लड़ेगी झनक, जहर देने वालों को सजा देगा पराशर!

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल झनक में नया ट्विस्ट आने वाला है. जहां झनक की तबीयत बिगड़ती दिखेगी तो वहीं कनिका की हरकत पर पराशर का गुस्सा भड़कता हुआ नजर आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jhanak Spoiler: जिंदगी और मौत से लड़ेगी झनक
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर दिन नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं जल्द आने वाले जनरेशन लीप से पहले मेकर्स शो में ढेर सारा ड्रामा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अब तक आपने देखा कि गांव वालों के जहर देने के बाद झनक की हालत बिगड़ती हुई दिख रही है. वहीं उसे अस्पताल ले जाया जाता है. जहां पराशर से डॉक्टर कहते हैं कि झनकी हालत सीरियस है. इसी बीच अनिरुद्ध की बहन मिमी, जो सरकारी ऑफिसर है वह पराशर के गांव में ऑफिशियल विजिट पर आती है. लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं है कि झनक उसी गांव में हैं. 

जबकि पराशर कोशिश करता है कि झनक और मिमी का मिलन हो जाए. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर होगा. दरअसल, झनक को जहर देने वालों के बारे में पराशर को पता लगेगा. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक की दोस्त रानी और फूल पराशर को बताएंगी कि बुआ और कनिका ने झनक को को जहर खिलाया है, जिसके बाद पराशर का गुस्सा गांव वालों के सामने भड़केगा और बात जेल जाने तक पहुंच जाएगी. हालांकि बुआ और कनिका अपनी सफाई देते हुए नजर आएंगी. दूसरी तरफ गांव वाले भी कनिका और बुआ के खिलाफ होते हुए नजर आएंगे. 

गौरतलब है कि झनक सीरियल में 20 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते सीरियल में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा अब इस शो में नजर नहीं आएंगे. हाल ही में दोनों ने आखिरी एपिसोड की शूटिंग की थी, जिसकी झलक सामने आई थी. वहीं अब झनक की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अरिजीत तनेजा, ट्विंकल अरोड़ा और रिया शर्मा की एंट्री होगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: Aditya Thackeray ने मुक्का मारने वाले Shinde के विधायक पर कही ये बड़ी बात