Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या फ्रिज बदल पाएंगे जेठालाल की तकदीर, गोकुलधाम सोसाइटी में आने वाला है नया भूचाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल की जिंदगी आसान नहीं है. जेठा कुछ अच्छा सोचता है, लेकिन मुसीबत पहले से ही उसकी राह तक रही होती है. जानें अब क्या है फ्रिज का चक्कर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता में मुसीबत में फंसे जेठालाल
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: सोनी सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल (दिलीप जोशी) की जिंदगी आसानी से कभी नहीं गुजरने वाली. जब भी कुछ अच्छा करने की जेठालाल सोचते हैं तभी कोई मुसीबत सिर उठाए चली आती है. फिर जेठालाल की मुसीबत से गोकुलधाम सोसाइटी में भूकंप आना तो तय होता ही है. आजकल भी माहौल कुछ ऐसा ही है. जेठालाल का सपना था कि वह पुराने फ्रिजों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाएं. लेकिन इस बार उनके सपने को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, जब डंकीवाला (धीरज शर्मा) उनकी उम्मीदों के विपरीत एक नई मुसीबत लेकर आते हैं. क्या जेठालाल अपने इस बर्फीले संकट को पार कर पाएंगे, या उनका सपना हमेशा के लिए टूट जाएगा?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट एपिसोड

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में देखा गया था कि जेठालाल ने गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य सदस्यों की मदद से सभी पुराने कूलिंग किंग फ्रिजों को सोसाइटी के आंगन में जमा किया था. वह डंकीवाला से कॉल का इंतजार कर रहे थे, ताकि उन्हें फ्रिजों को डिलीवर कर सकें और डील को फाइनल कर सकें. लेकिन जब डंकीवाला आते हैं, तो वह जेठालाल से किसी पुराने परिचित का परिचय कराते हैं, और जेठालाल को समझ में आता है कि मामला उतना सीधा नहीं है जितना वह सोच रहे थे. यह बात जेटलाल को परेशान कर देती है, और वह सोचने लगते हैं कि कहीं उनकी डील में कोई गड़बड़ी तो नहीं है.

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज के एपिसोड में, जेटलाल को डंकीवाला के द्वारा मिल रही नई जानकारी से बहुत बड़ा झटका लगता है. क्या वह इस मुसीबत से बाहर निकल पाएंगे, या कोई नया खतरा उनका इंतजार कर रहा है? क्या वह डंकीवाला के साथ अपनी डील को सफल बना पाएंगे या इस नए संकट के बीच उनके सपने का अंत हो जाएगा? ये तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में ही जानकारी मिल सकेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News