Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नट्टू काका और बाघा की नींद हराम, जेठालाल ढूंढ रहे नया मैनेजर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए एपिसोड में बाघा और नट्टू काका के लिए जेठालाल नई मुसीबत लेकर आने वाले हैं क्योंकि गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में आ सकता है नया मैनेजर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता में नट्टू काका और बाघा के लिए पैदा होंगी मुश्किल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: कॉमेडी सीरियल तारक मेहता
  • जेठालाल की वजह से नट्टू काका और बाघा मुश्किल में
  • तारक की सलाह पर जेठालाल का बड़ा फैसला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है जिसमें बहुत ही छोटी-छोटी बातों पर ह्यूमूर क्रिएट किया जाता है. जिंदगी की छोटी-छोटी चीजें और बातें जो कुछ समझाती भी हैं और हंसाती भी हैं. ऐसा ही कुछ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों चल रहा है. आने वाले दिनों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की स्टोरीलाइन में दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा. नट्टू काका और बाघा मुश्किल में नजर आएंगे. उनकी परेशानी का सबब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में नया मैनेजर लाने की तैयारी में हैं. इस तरह नट्टू काका और बाघा असुरक्षित महसूस करने लगेंगे. लेकिन इन जेठालाल को यह सलाह उनके करीबी दोस्त तारक ने दी है.  

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode)' में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक सोडा टाइम के दौरान देखेंगे की गोकुलधाम की पुरुष मंडली एक चर्चा का हिस्सा बनती है. जिसमें सभी लोग इस बात से सहमत नजर आते हैं कि जेठालाल को अपनी दुकान के लिए नए मैनेजर की खोज करनी चाहिए. इस बात को जानते ही नट्टू काका और बाघा की रातों की नींद उड़ चुकी है. उन्होंने कई साल तक गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में ईमानदारी से काम किया है. वे सवाल करने लगते हैं कि क्या दुकान पर उनका समय खत्म होने वाला है. अब अगर नट्टू काका और बाघा परेशान होंगे तो उनके फैन्स कैसे हंसते-खेलते रह सकते हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए भी सोचने के कोई मौके आएंगे.

क्या बाघा की गलती से उसकी नौकरी चली जाएगी? क्या नट्टू काका और बाघा स्टोर की विरासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे? क्या नट्टू काका नए मैनेजर के इशारों पर चलेंगे? क्या बावरी, नट्टू काका और बाघा की समस्या का समाधान करेगी? या फिर बावरी बनेगी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की नई मैनेजर? इन सभी सवालों के जवाब तो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में ही मलिेगा. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Udaipur Files | Delhi-NCR Earthquake | Bihar SIR | Himachal Landslide | PM Modi