मोटा चश्मा, दांतों पर ब्रेसेज लगाने वाली टीवी की 'जस्सी' 20 साल बाद दिखती हैं ऐसी, मोना सिंह की PICS देख कहेंगे- क्या ये वही हैं

बीस साल पहले मोना सिंह ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं (Jassi Jaissi Koi Nahin)' में जस्सी बनकर टीवी के दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली थी. इतने साल बीत जाने के बाद भी मोना सिंह एक्टिव हैं और उनकी हालिया बेव सीरीज कफस में उनका किरदार काफी चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोटा चश्मा, दांतों पर ब्रेसेज लगाने वाली टीवी की 'जस्सी' 20 साल बाद दिखती हैं ऐसी, मोना सिंह की PICS देख कहेंगे- क्या ये वही हैं
Jassi Jaissi Koi Nahin: इतनी बदल गई हैं टीवी की जस्सी यानी मोना सिंह
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया नित नए कलाकारों को इंट्रोड्यूस करती है औऱ उसमें से कुछ इतने लाजवाब होते हैं कि सालों तक जनता के दिलों में जगह बनाए रखते हैं. 2003 में टीवी पर आए सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं (Jassi Jaissi Koi Nahin) में सेक्रेटरी बनी जस्सी उर्फ मोना सिंह (Mona Singh) ने भी अपनी मासूमियत और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर साल तक राज किया. मोना ने इस सीरियल में मोटा चश्मा पहने और दांतों पर ब्रेसेज लगाए एक अल्हड़ सेक्रेटरी के किरदार में जान डाल दी थी. इसके बाद मोना टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव रही. जस्सी जैसी कोई नहीं को बीस साल हो चुके हैं और इन बीस सालों में मोना सिंह ने बॉलीवुड और टीवी में कई जानकार किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. हाल ही में मोना सिंह वेब सीरीज कफस में सीमा के किरदार में दिख रही है, इस किरदार में मोना अपने 20 साल पहले वाले जस्सी के किरदार से बिलकुल जुदा दिख रही हैं. 

मोना ने केवल सीरियल ही नहीं आजमाए, उन्होंने आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट में भी एक शानदार भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें लाल सिंह चड्ढा में भी काम करने का मौका मिला. इसके अलावा अमावस, जेड प्लस, ऊटपटांग और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में भी वो दिखाई दीं.

Advertisement
Advertisement

मोना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisement

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी पर्सनल जिंदगी की तस्वीरें अपडेट होती रहती हैं और उनके फैंस इससे काफी खुश रहते हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव...BJP का RJD पर वार | Tejashwi Yadav | Lalu Yadav