शादी के बंधन में बंधी इश्कबाज की गौरी, श्रेनु पारिख की वेडिंग तस्वीरें आई सामने

Shrenu Parikh Akshay Mhatre Wedding Pics: टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की वेडिंग तस्वीरें सामने आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shrenu Parikh Wedding Pics: श्रेनु पारिख की वेडिंग तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Shrenu Parikh Akshay Mhatre Wedding Pics: टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख बीते दिन 21 दिसंबर को एक्टर अक्षय म्हात्रे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, टेकन फॉरएवर. इसके साथ हार्ट इमोजी और नजर का एक इमोजी शेयर किया है. इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं सेलेब्स का भी रिएक्शन देखने को मिला और कमेंट में हार्ट इमोजी की बहार लग गई. 

श्रेनु पारिख ने शादी की पांच तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके वेडिंग लुक पर फैंस की नजरे टिक गई हैं. एक्ट्रेस ऑरेंज और रेड कलर के ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि अक्षय म्हात्रे रेड कलर की शेरानी में हैंडसम दूल्हे राजा लग रहे हैं. 

तस्वीरों की बात करें तो पहली, दूसरी और तीसरी तस्वीर में कपल को एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि चौथी तस्वीर में दोनों को अलग अलग दिशाओं में देखते हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है. जबकि पांचवी तस्वीर में दोनों खुशी से नाचते हुए पोज दे रहे हैं. 

बता दें,  इस प्यार को क्या नाम दूं 2, मैत्री, इश्कबाज और दिल बोले ओबरॉय  जैसे सीरियल में श्रेनु पारिख नजर आ चुकी हैं. जबकि 3 साल छोटे दूल्हे राजा अक्षय म्हात्रे घर एक मंदिर, इंडियावाली मां, ये दिल मांगे मोर और पिया अलबेला जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर